मध्यप्रदेश

Officers made a plan regarding old Mangal | LED स्क्रीन पर डॉक्टर हनुमान के होंगे दर्शन, CCTV कैमरों से श्रद्धालुओं की होगी निगरानी

भिंड27 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भिंड के दंदरौआ धाम पर बुढ़वा मंगल पर्व पर श्री डॉक्टर हनुमान जी के दर्शन करने लाखों की तादाद में श्रद्धालु आएंगे। जिला प्रशासन और मंदिर प्रबंधन कमेटी ने बुढ़वा मंगल उत्सव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है, जिसको लेकर बुधवार को बैठक दंदरौआ धाम पर महंत रामदास महाराज की उपस्थिति में हुई। बैठक में भिंड कलेक्टर संजीव कुमार श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री अधिकारियों/ कर्मचारियों की मौजूद थे।

कलेक्टर ने कहा कि बुढ़वा मंगल 26 सितंबर के दिन मंदिर में मेले का आयोजन होगा।श्री डॉक्टर हनुमान के दर्शनों के लिए आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की निगरानी के लिए 15 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके अलावा श्रद्धालु आसानी से हनुमान जी के दर्शन कर सकें। इसके लिए एल ई डी बड़ी स्क्रीन लगाई जाएगी। बैठक में बिजली एवं पानी की व्यवस्था और सड़क की मरम्मत एवं सड़क किनारे लगी झाड़ियों की सफाई कार्य पूर्ण करने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके साथ ही दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए पीने केलिए ठंडा पानी और जगह जगह अस्थाई टॉयलेट की व्यवस्था होगी।

बैठक में मंदिर के महंत रामदास महाराज, जिला प्रशासन के अफसर।

बैठक में मंदिर के महंत रामदास महाराज, जिला प्रशासन के अफसर।

कलेक्टर ने सीएमओ मेहगांव, गोहद, गोरमी एवं मौ को 20 ठंडे पानी के टैंकर, 15 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा, भीड़ कंट्रोल के लिए ऑडियो सिस्टम, दर्शन के लिए बड़ी एलईडी स्क्रीन, नाकों पर टेंट और कुर्सी की व्यवथा, प्रकाश व्यवस्था,साफ सफाई की व्यवस्था करने निर्देश दिए।

कलेक्टर ने बुढ़वा मंगल को दंदरौआ मेला में तीनों गेट पर एंबुलेंस, अस्थाई चिकित्सा अस्पताल, महिला डॉक्टर, कंट्रोल रूम स्थापित करने निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिए। उन्होंने बेरिकेटिंग, पेयजल शुद्ध पीने के पानी की व्यवस्था के लिए पानी की टंकी सफाई कराने, रास्ते में जगह जगह पीने के पानी की व्यवस्था भी स्थानीय स्तर पर कराने निर्देश कार्यपालन यंत्री को दिए। इसके साथ ही ईई पीडब्ल्यूडी को रोड़ की मरम्मत, रोड़ साइड बेरिकेटिंग, अस्थाई टॉयलेट की व्यवस्था करने निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि फायर ब्रिगेड की व्यवस्था गोरमी सीएमओ करेंगे। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान में कोई लापरवाही नहीं होना चाहिए बड़े स्तर पर सफाई मित्रों को लगाया जाएगा ।

बैठक में मौजूद मंदिर समिति के सदस्य व प्रशासनिक अफसर, कर्मचारी गण।

बैठक में मौजूद मंदिर समिति के सदस्य व प्रशासनिक अफसर, कर्मचारी गण।

उन्होंने एमपीईबी को निर्देशित कर कहा कि आवश्यक विद्युत व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। लाइट सुरक्षा व्यवस्था के लिए एनओसी देना है। आवश्यकता होने पर जेनसेट लगाए जायें। मंदिर में और मंदिर के बाहर एक-एक जेनसेट लगाए 24 घंटे लाइट उपलब्ध रहे। मेला अवधि में लाइट नहीं जाए। उन्होंने कहा कि फूड सिक्योरिटी विभाग को भोजन, भंडारे , खाने की पूर्व जांच करना है।23 सितम्बर तक सभी व्यवस्थाएं करना सुनिश्चित करें। 24 सितम्बर को रिव्यू मीटिंग होगी। रेस्ट हाउस में वीवीआईपी अथिति के आने की संभावना को देखते हुए आवश्यक व्यवस्थाएं करना सुनिश्चित करें।

पुलिस अधीक्षक श्री खत्री ने कहा कि दंदरौआ मेला के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न हो। इसके लिए पुलिस द्वारा लगातार निगरानी रखी जाए। उन्होंने बताया कि मेले के दिन मंदिर के लिए जाने वाले मार्ग पर ही वाहनों को बेरीकेड्स लगाकर रोक दिया जाए। साथ ही मेले के दौरान दंदरौआ मार्ग पर भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित रहेगा। इस दौरान मौ, मेहगांव, गोरमी और गोहद क्षेत्र के पुलिस थानों के प्रभारी भी मौजूद रहे।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!