एसडीएम के आदेश को ठेंगा: फिर शुरू हुआ तहसीलदार द्वारा बंद कराया गया निर्माण कार्य, ठेकेदार को नहीं है प्रशासन का खौफ
Shivam Soni, Harpalpur

हरपालपुर। प्रशासन भले ही जिले में चाक-चौबंद व्यवस्था होने का दावा कर रहा हो, लेकिन ठेकेदारों को प्रशासन का जरा भी खौफ नहीं है, जिसका हालिया उदाहरण नगर में देखने को मिल रहा है। दरअसल पिछले दिनों मटेरियल के सैंपल फेल होने के बाद नौगांव एसडीएम के निर्देश पर तहसीलदार द्वारा नगर में कराए जा रहे सीसी रोड़ के निर्माण कार्य को बंद कराया गया था लेकिन ठेकेदार ने तहसीलदार के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए उक्त निर्माण कार्य फिर से शुरु कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक नगर की कृषि उपज मंडी में एक करोड़ की लागत से सीसी सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा था। कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा किए जा रहे घटिया निर्माण की शिकायत होने पर अधिकारियों ने जांच की तथा निर्माण सामग्री का सैंपल लेकर परीक्षण के लिए भेजा। परीक्षण में सैंपल अमानक पाया गया, जिसके बाद तहसीलदार संदीप तिवारी ने उक्त निर्माण कार्य पर रोक लगा दी। दो दिनों तक काम भी बंद रहा लेकिन गुरुवार को एक बार फिर ठेकेदार ने मनमानी करते हुए निर्माण कार्य शुरु करा दिया। सूत्रों की मानें तो ठेकेदार उसी अमानक मटेरिलय से 500 मीटर सीसी सड़क का निर्माण पूरा कराने का प्रयास कर रहा है। इस मामले में कृषि उपज मंडी बोर्ड के एसडीओ हरिशंकर मिश्रा का कहना है कि मटेरियल के सैंपल फेल होने के संबंध में उन्हें अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। मौके पर पहुँच कर मैटेरियल की फिजिकल जांच की थी जिसमें गिट्टी और रेत निर्माण मानकों के अनुरूप थी इसलिए उन्होंने ठेकेदार को काम शुरु करने के लिए कहा।
वहीं जब इस मामले में नौगॉव एसडीएम विशा माधवानी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि काम मानक के अनुरूप नहीं हो रहा था और मैटेरियल के सैंपल फैल हो गए। कंट्रक्शन कंपनी पर कार्यवाही के लिये मंडी बोर्ड भोपाल को जांच प्रतिवेदन सहित पत्र लिखा भेजा गया हैं।जो काम हो रहा है उसमें कई तरह की खामियां हैं। अगर काम रोकने के आदेश के बाद भी कोई काम करवाता है तो तहसीलदार को भेज दुबारा काम बंद कराया जाएगा।
मुझे पता चला कि हरपालपुर मंडी में चल रहे निर्माण कार्य मे इस्तेमाल किया जाने वाला मटेरियल गिट्टी, रेत का सैम्पल फेल हो गया। लेकिन इस मुझे आज तक कोई आधिकारिक जानकारी प्राप्त नहीं हुई लेकिन मेरे द्वारा मौके पर पहुँच कर मैटेरियल की फिजिकल जांच की जिस के गिट्टी रेत निर्माण मानकों के अनुरूल सही पाई गई। जिस ठेकेदार को दुबारा काम करने को कहा गया।
हरिशंकर मिश्रा एसडीओ कृषि उपज मंडी बोर्ड