Rs 2.5 lakh missing from trunk, CCTV footage surfaced | परासिया पुलिस फुटेज के आधार पर कर रही आरोपियों की सर्चिंग, कहीं दक्षिण भारत के तो नहीं थे बदमाश

छिंदवाड़ा29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
परासिया में दो दिन पहले सेंट्रल बैंक के ग्राहक से ढाई लाख रुपए लूटे जाने के मामले में नया खुलासा हुआ है।जिस व्यक्ति को बैंक के अंदर और बैंक से बाहर बाईक चलाते पाया गया उसे दक्षिण भारत का निवासी बताया जा रहा है।
आरोपी का हुलिया कुछ दिनों पहले सिवनी में बाईपास पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों से मिलता जुलता है। गौरतलब है कि दो दिनों पहले परासिया के सेंट्रल बैंक से ढाई लाख रुपए निकालकर बाहर निकले ग्राहक की बाईक की डिक्की तोडकर दो आरोपियों ने रुपए चुरा लिए थे।
इस मामले मे सीसीटीवी फुटेज में दो लोग बैंक के अंदर दिखाई दे रहे है। दो अन्य संदिग्ध भी पुलिस को फुटेज में दिखे। पुलिस ने जांच में आसपास के जिलों में हुई घटना से इसके तार जोडे। कुछ समय पहले सिवनी में हुई लूट की वारदात में जिस मुख्य आरेापी की फोटो वायरल हुई थी।
परासिया की घटना में बाईक चलाने वाले शख्स को भी उससे मिलता जुलता आंका जा रहा है। उस घटना में भी दो लोग शामिल थे। बेहद शातिर और सुनियोजित तरीके से इस पूरी घटना को अंजाम दिया गया। पहले रैकी की। इसके बाद रुपए गायब कर दिए गए। पुलिस ने साईबर सेल को भी मामला सौंपा है। पुलिस थाने पीडित अपने पुत्र के साथ आज आए थे।
Source link