Cheated thousands on the pretext of making Gigolo now arrested by Delhi Police

हाइलाइट्स
जयपुर से दो युवकों को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार
हजारों बेरोजगारों के साथ ऑनलाइन ठगी करने का है आरोप
महिला की आवाज में बात करता था एक आरोपी युवक
नई दिल्ली. ‘जिगोलो’ के रूप में काम करने का लालच देकर ऑनलाइन नौकरी की तलाश कर रहे हजारों युवाओं से ठगी करने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपियों को राजस्थान के जयपुर से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘आरोपियों में से एक व्यक्ति खुद को प्रवासी भारतीय महिला ग्राहक के रूप में पेश करता था और युवाओं को लुभाने के लिए महिला की आवाज में बात करता था.’
डीसीपी देवेश महला ने बताया कि आरोपियों कुलदीप सिंह चरण (29) व श्यामलाल (37) ने जिगोलो के रूप में नौकरी दिलाने के नाम पर हजारों युवाओं से ठगी की. पुलिस ने बताया कि ये लोग उन युवाओं को अपना शिकार बनाते थे जो ऑनलाइन नौकरी की तलाश कर रहे थे. इन बेरोजगार युवाओं को पहले नौकरी, काम और उसके बाद मिलने वाले पैसों के बारे में बताया जाता था. युवाओं को झांसा देने के लिए आरोपियों में से एक महिला की आवाज में बात करता था और वह खुद को एनआरआई बताता था. महिला की आवाज सुनकर युवाओं को उन पर भरोसा बढ़ जाता था. इसके बाद वे रजिस्ट्रेश, किट, होटल बुकिंग जैसी बातें कहते हुए युवाओं से धन की डिमांड करते थे. पुलिस अफसर ने कहा कि दोनों से पूछताछ की जा रही है.
दिल्ली पुलिस ने कहा कि इससे पहले 2022 में भी इसी तरह की ठगी करने वाले 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. ये लोग युवाओं को झांसा देकर जिगोलो बनाने और मोटी तनख्वाह आदि देने की बात कहा करते थे. आरोपियों ने व्हाट्सऐप और डेटिंग ऐप्स जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन के तौर पर खुद को पेश किया था. इन लोगों ने बीते 2 सालों में 100 से ज्यादा लोगों के साथ ठगी की थी.
(भाषा इनपुट के साथ)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Delhi police
FIRST PUBLISHED : February 08, 2023, 22:02 IST
Source link