IND vs PAK: हाय रे किस्मत! नो बॉल पर आउट हुआ पाकिस्तानी बल्लेबाज, फाइनल में भारतीय गेंदबाज से बड़ी चूक | Pakistan A vs India A Final Rajvardhan Hangargekar dismissed Saim Ayub be a No Ball Watch video here

Cricket
oi-Amit Kumar
Pakistan
A
vs
India
A,
Final:
इमर्जिंग
एशिया
कप
के
फाइनल
मुकाबले
में
भारत
के
खिलाफ
पाकिस्तान
ने
शानदार
शानदार
आगाज
किया
है।
टॉस
हारकर
पहले
बल्लेबाजी
करते
हुए
पाकिस्तान
की
टीम
ने
पहले
विकेट
के
लिए
100
से
अधिक
रनों
की
साझेदारी
निभाई।
पाकिस्तान
की
तरफ
से
दोनों
ही
सलामी
बल्लेबाज
ने
टीम
को
एक
ठोस
शुरुआत
दिलाने
का
काम
किया।
सईम
अयूब
ने
खेली
ताबड़तोड़
पारी:
पाकिस्तान
की
तरफ
से
सईम
अयूब
ने
टीम
के
लिए
शुरू
से
ही
तेज
गति
से
बल्लेबाजी
की।
51
गेंदों
पर
59
रनों
की
पारी
में
उन्होंने
सात
चौके
और
2
छक्के
लगाने
का
काम
किया।
इसके
अलावा
साहिबजादा
फरहान
ने
भी
टीम
के
लिए
अहम
65
रन
जोड़ने
में
सफलता
हासिल
की।
साहिबजादा
फरहान
को
कप्तान
यश
ढुल
ने
ध्रुव
जुरेल
की
मदद
से
रन
आउट
किया।

नो
बॉल
पर
मिली
विकेट:
इस
मुकाबले
में
राजवर्धन
हंगरगेकर
ने
चौथे
ही
ओवर
में
ही
विकेट
हासिल
कर
लिया
था।
राजवर्धन
हंगरगेकर
की
गेंद
पर
सईम
अयूब
ने
हवा
में
एक
बड़ा
शॉट
लगाया,
जिसे
विकेटकीपर
ध्रुव
जुरेल
ने
पकड़
लिया।
लेकिन
अंपायर
ने
इस
गेंद
को
नॉ
बॉल
करार
दे
दिया।
राजवर्धन
हंगरगेकर
की
यह
गलती
इस
फाइनल
मैच
में
भारत
पर
भारी
पड़
सकती
है।
पाकिस्तान
भारत
के
सामने
एक
बड़ा
लक्ष्य
रखने
की
कोशिश
करेगा।
भारत
की
प्लेइंग
इलेवन:
बी
साई
सुदर्शन,
अभिषेक
शर्मा,
निकिन
जोस,
यश
ढुल
(कप्तान),
रियान
पराग,
निशांत
सिंधु,
ध्रुव
जुरेल
(विकेटकीपर),
मानव
सुथार,
युवराजसिंह
डोडिया,
हर्षित
राणा,
राजवर्धन
हंगरगेकर।
IPL
2024
Auction:
ऑक्शन
से
पहले
फ्रेंचाइजी
को
मिली
खुशखबरी!
100
करोड़
तक
बढ़ाया
जा
सकता
है
पर्स
पाकिस्तान
की
प्लेइंग
इलेवन:
सईम
अयूब,
साहिबजादा
फरहान,
ओमैर
यूसुफ,
तैयब
ताहिर,
कासिम
अकरम,
मोहम्मद
हारिस
(कप्तान,
विकेटकीपर),
मुबासिर
खान,
मेहरान
मुमताज,
मोहम्मद
वसीम,
अरशद
इकबाल,
सुफियान
मुकीम।
Rajvardhan
Hangargekar
dismissed
Saim
Ayub,
but
it
turned
out
to
be
a
No
Ball.
pic.twitter.com/ITDCkRPVMO—
Mufaddal
Vohra
(@mufaddal_vohra)
July
23,
2023
English summary
Pakistan A vs India A Final Rajvardhan Hangargekar dismissed Saim Ayub be a No Ball Watch video here