मध्यप्रदेश

Khandwa:खेत में सो रहे पति-पत्नी का अज्ञात बदमाशों ने काटा गला, दोहरे हत्याकांड से सनसनी – Khandwa: Unknown Miscreants Slit The Throat Of Husband And Wife Sleeping In The Field, Double Murder Sensation


सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में अपने खेत में सो रहे पति पत्नी की अज्ञात हत्यारों ने गला रेत कर हत्या कर दी। सुबह जब बेटा पहुंचा तो मामले की जानकारी लगी। इस दोहरे हत्याकांड से इलाके में सनसनी मच गई। जांच के बा पुलिस अधिकारियों लग रहा है कि परिवार के ही किसी व्यक्ति ने इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर पड़ताल की जा रही है। 

जानकारी के अनुसार मामला पिपलौद थाने के ग्राम सलाई ढाना का है। बताया गया कि सलाई ढाना में शंकरलाल अपने तीन बेटों के परिवार के साथ रहता था। मंगलवार को वह अपनी पत्नी कालीबाई के साथ खेत में सोने गया था। सुबह एक बेटा उमेश अपनी दादी मंगरा बाई के साथ खेत में मक्का की फसल में खाद डालने आया था। उसने खटिया पर सो रहे अपने माता-पिता को आवाज दी। जब उनकी तरफ से जवाब नहीं आया तो उमेश उन्हें उठाने पहुंचे। खटिया के पास खून पड़ा हुआ देखकर वह कांप गया था। शंकरलाल और काली बाई ने गले तक चादर ओढ़ रखी थी। उमेश ने चादर हटाकर देखा तो दोनों के गले किसी धारदार हथियार से काटे हुए थे। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। 

पिपलौद थाना प्रभारी हरिसिंह रावत ने पुलिसकर्मियों के साथ घटनास्थल पहुंचकर सर्चिंग शुरू कर दी। वहीं कुछ देर बाद जिला मुख्यालय से एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल भी घटनास्थल पहुंच गए। उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि हत्या किस वजह से की गई है और हत्यारे कौन हैं। खंडवा पुलिस एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने बताया कि पिपलौद थाना क्षेत्र में एक घटनाक्रम हुआ है। यहां एक पति पत्नी की गला रेती हुई लाश गांव से कुछ दूर उनके खेत में मिली है। दोनों के गले पर धारदार हथियार से वार किया गया है। हमारी एफएसएल टीम भी जांच कर रही है। हमें महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं। हम उसी लीड पर काम कर रहे हैं। जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा हो जाएगा। प्राथमिक जांच में पारिवारिक कारण ही सामने आ रहे हैं।

 


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!