मध्यप्रदेश

Stone pelting on Jan Ashirwad Yatra, protest against action | गुर्जर समाज सहित अन्य संगठन बोले- बगैर जांच किए पुलिस ने झूठे मुकदमे लगाए

नीमच35 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

5 सितंबर को रामपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम रावली कुडी में जन आशीर्वाद यात्रा पर पथराव हुआ था। इस मामले में पुलिस ने कईं गोपालकों पर प्रकरण दर्ज किया था। इन प्रकरणों और कार्रवाई के विरोध में गुरुवार को ओबीसी महासभा, गुर्जर समाज जन और विभिन्न संगठनों ने पुलिस अधीक्षक अमित कुमार तोलानी को सीएम के नाम ज्ञापन दिया।

ओबीसी महासभा के सदस्यों ने बताया कि ग्राम चेनपुरिया ब्लॉक, रावली कुंडी के गरीब गोपालकों पर गंभीर धाराओं 307, 147,148, 336, 427, 294 बिना जांच के झूठा मुकदमा दर्ज कर लिया गया। इस तानाशाही से ओबीसी पशुपालक संघ जिला गुर्जर समाज दूध उत्पादक संघ व देवसेना आदि संगठनों में भारी आक्रोश है। ज्ञापन में मांग की गई कि निर्दोष गरीब पशुपालकों पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाए। लगभग 30 हजार गौ-पालकों के चारागाह और पशुपालकों की जीवन-यापन की सुव्यवस्थित व्यवस्था की जाए।

चेतावनी दी गई कि न्याय नहीं मिलने पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा। गोपालकों पर हुए अत्याचार के खिलाफ धरना आंदोलन लगातार जारी रहेगा। 8 सितंबर को रामपुरा थाने का घेराव किया जाएगा। इसके बाद रविवार 10 सितंबर को मनासा थाने का घेराव कर धरना दिया जाएगा। यदि कोई सुनवाई नहीं होती है तो कलेक्टर व एसपी कार्यालय का घेराव कर दूध सप्लाई बंद कर दी जाएगी। इतने सबके बाद भी यदि उचित निराकरण नहीं निकलता है तो गरीब पशुपालकों पर हुए अत्याचार के खिलाफ प्रदेश में आंदोलन की रूपरेखा बनाई जाएगी।

सभी संगठनों द्वारा चुनाव में सत्ताधारी पार्टी का बहिष्कार कर भोपाल में बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इसकी पूरी जवाबदारी प्रशासन की होगी। इस दौरान ओबीसी संभाग अध्यक्ष देव गुर्जर, कांग्रेस नेता उमराव सिंह गुर्जर, दुग्ध संघ के मदन गुर्जर और पशुपालक संघ के सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!