Shahdol News: Stopped The Bus On The Way, Broke Glass, Beat Up The Driver – Amar Ujala Hindi News Live

शहडोल में बस के कांच फोड़े।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शहडोल जिले के सोहागपुर थानांतर्गत ग्राम धुरवार के पास आधा दर्जन लोगों की दबंगई सामने आई है। हनुमान मंदिर के सामने पहले तो बस को रुकवाकर उसका कांच तोड़ दिया, इसके बाद चालक से मारपीट की गई। थाने के अंदर भी पुलिस के सामने धमकी देते रहे। इसके बाद भी पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की।
मिली जानकारी के अनुसार शिवशक्ति ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी18-पी-0267 रात नौ बजे धुरवार के रास्ते कोठी निगवानी से शहडोल आ रही थी। रास्ते में धुरवार के हनुमान मंदिर के सामने बाइक से पहुंचे करीब आठ-दस लोगों ने बस को रुकवाया। बस में तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी। बस चालक प्रदीप मिश्रा निवासी चुहिरी के साथ भी बुरी तरह से मारपीट की गई। बस में सवार यात्रियों में भगदड़ मच गई। वे डरे-सहमे बस से उतकर जान बचाई। सूचना पर डायल 100 मौके पर पहुंची। तब तक बदमाश भाग चुके थे। वाहन में मौजूद आरक्षक राजेंद्र शुक्ला व पायलट प्रदीप तिवारी ने घायल बस चालक प्रदीप को मेडिकल कॉलेज ले जाकर उपचार कराया। जब रिपोर्ट दर्ज कराने चालक प्रदीप मिश्रा सोहागपुर थाने पहुंचा तो वहां पहले से ही आरोपी बैठे थे। चालक ने बताया कि एक को पहचानता है जो दादू बस सर्विस का मैनेजर मुन्ना गौतम व उसका बेटा कल्लू गौतम थे। वे लोग मारपीट में शामिल थे। उन्होंने धमकी दी कि शहडोल में किसी का भी वाहन चलाओगे तो मार दिए जाओगे। पीड़ित ने बताया कि पुलिस ने रिपोर्ट नहीं लिखी। सादे कागज में बयान जरूर लिए। इस बारे में सोहागपुर थाना प्रभारी भूपेंद्र मणि पांडेय का कहना है कि दोनों पक्षों में समझौते की बात हो रही थी। एफआईआर क्यों नहीं हुई, इसको दिखवाते हैं।
Source link