Five accused involved in the murder over the minor matter of digging a pit arrested, the killers were trying to escape to Gujarat, the police in the village | गड्ढा खोदने की मामूली बात पर हत्या करने के पांच फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया

- Hindi News
- Local
- Mp
- Dhar
- Five Accused Involved In The Murder Over The Minor Matter Of Digging A Pit Arrested, The Killers Were Trying To Escape To Gujarat, The Police In The Village
धारएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
धार जिले के ग्राम झांई में गड्ढा खोदने की बात पर हुए विवाद में एक ग्रामीण की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में टांडा पुलिस टीम को आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिल गई है। घटना के बाद से ही पांच आरोपी फरार चल रहे थे, इसी बीच गुरुवार रात को अंधेरे में हत्यारे गुजरात जाने के पहले अपना आवश्यक सामान लेने के लिए गांव आ रहे थे, इस बात की सूचना के बाद टांडा पुलिस टीम सक्रिय हुई व आरोपियों के गांव पहुंची। जहां पर पुलिस टीम को देखकर आरोपी भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी करते हुए सभी को अरेस्ट कर लिया। साथ ही घटना में प्रयुक्त हुए हथियार भी जब्त कर लिए। थाने की कार्रवाई पूरी होने के बाद आरोपियों को जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा।
दरअसल, टांडा थाना अंतर्गत ग्राम झांई में 1 सितंबर 2023 को हत्या हो गई थी। ग्राम काकडवा का मृतक बसु पिता ठोबु अपने बेटे आरीफ के साथ बाइक से जा रहा था, रास्ते में आरोपी आलम पिता जवरसिंह की दुकान के सामने गड्ढा आ जाने से बाइक सवार पिता व पुञ गिर गए थे। ऐसे में बसु भूरिया ने आलम को गड्ढे को लेकर समझाइश दी, इसी बात को लेकर आरोपी आलम व उसके साथियों ने पिता व पुत्र पर हमला कर दिया था। इस घटना में बसु भूरिया की मौत हो गई थी, साथ ही आरीफ व विजय नाम के दो युवकों को चोट आई थी। घटना के दौरान विजय बचाव करने आया था, जिसे भी आरोपियों ने घायल कर दिया था। घटना की सूचना के बाद एसडीओपी सुनील गुप्ता सहित थाना प्रभारी उनि गुलाब सिंह भयडिया मौके पर पहुंचे। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। साथ ही पुलिस ने हत्या की धारा में आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।
मामले की पूरी विवेचना एसपी मनोज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में शुरु की गई। थाना प्रभारी उनि गुलाबसिंह भयडिया ने बताया कि आरोपियों के घरों पर दबिश देकर आलम पिता जवरसिंह, केशरिया पिता आलम, उडनसिंह पिता बनसिंह, सुरसिंह पिता वेस्ता व गोलु पिता बायसिंह को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से हत्या में प्रयुक्त तीर, कामठी व कुल्हाडी भी जप्त कर ली गई है। गडडा खोदने की मामुली बात पर विवाद के बाद हत्या करने की बात आरोपियों ने कबूल कर ली है।
Source link