“_id”:”67b16b1d1635471b3f0475c9″,”slug”:”sehore-news-every-poors-dream-of-having-a-permanent-house-will-be-fulfilled-24388-new-houses-will-be-built-in-sehore-under-pm-awas-yojana-innovations-are-being-made-to-meet-the-target-sehore-news-c-1-1-noi1381-2632954-2025-02-16″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sehore news: हर गरीब का होगा पक्का घर, PM आवास योजना में बनेंगे 24,388 नए आवास, लक्ष्य को पूरा करने ये नवाचार”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
सीहोर। इछावर में आयोजित हुआ पहला हितग्राही सम्मेलन।
विस्तार
सीहोर में हर गरीब के पक्के मकान का सपना पूरा होगा। जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 24,388 नए आवास बनेंगे।। इस लक्ष्य के तहत सीहोर जिले में नवाचार कर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के हितग्राहियों के लिए जिले के प्रत्येक कलस्टर में हितग्राही सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं।
Trending Videos
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में जिले को प्राप्त लक्ष्य को जल्द पूरा करने के लिए क्लस्टर लेवल पर प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों का सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं। ताकि हितग्राहियों को आवास निर्माण के बारे में विस्तृत जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया जा सके और आवासों का निर्माण समय सीमा में हो सके। सम्मेलन में मकान का नक्शा लेआउट सहित चरण दर चरण निर्माण की पूरी जानकारी दी जा रही है।
इछावर के दीवडिय़ा में आयोजित हुआ पहला सम्मेलन
जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन कि निर्देश पर इछावर जनपद की दिवाड़िया क्लस्टर में पहला सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें 10 ग्राम पंचायतों के 535 हितग्राहियों ने भाग लिया। सम्मेलन में हितग्राहियों को आवास निर्माण की चरणबद्ध प्रक्रिया और मकान का नक्शा-लेआउट समझाया गया।
1.40 लाख रुपए की सहायता दी जाएगी
इछावर जनपद सीईओ शिवानी मिश्रा ने योजना के वित्तीय प्रावधानों की जानकारी देते हुए बताया कि हितग्राहियों को चार किश्तों में कुल 1.40 लाख रुपए की सहायता दी जाएगी। पहली किश्त में प्लिंथ निर्माण के लिए 25,000 रुपए, दूसरी किश्त में दीवार चुनाई के लिए 40,000 रुपए, तीसरी किश्त में छत निर्माण के लिए 40,000 रुपए और चौथी किश्त में मनरेगा और मजदूरी भुगतान के लिए 35,000 रुपए प्रदान किए जाएंगे।
निर्धारित समय-सीमा में पूरा किया जाए निर्माण
जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ मिल सके और सभी आवासों का निर्माण निर्धारित समय-सीमा में पूरा किया जाए। कार्यक्रम में ब्लॉक समन्वयक अरुण मुकाती, उपयंत्री सुशांत श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।