Bageshwar government’s Hanumant Katha will start from today | झारखंड सहित अन्य राज्यों से पहुंचे भक्त, रात भर पंडाल में ही किया भजन-कीर्तन

बीनाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
खुरई के पठारी रोड स्थित नवीन कृषि उपज मंडी के पास आज बुधवार की दोपहर 4 बजे से आयोजित होने वाली प्रख्यात कथावाचक और बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की तीन दिवसीय हनुमंत कथा के शुरू होने के पहले ही मंगलवार की रात को बाहर से भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। मंगलवार की रात 12 बजे दैनिक भास्कर डिजिटल की टीम कथा स्थल पर पहुंची और पंडाल में मौजूद भक्तों से चर्चा की।
कई राज्यों से पहुंच रहे हैं लोग
बागेश्वर धाम सरकार के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के अनुयायियों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है। देश के कोने कोने में वह ख्याति पाए जा रहे हैं। ऐसे ही झारखंड के हजारीबाग से धानेश्वर मेहता, अमित धानेश्वर मेहता, अवधेश मेहता, शकलदेव मेहता, नीलकंठ शाह पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हनुमंत कथा को सुनने के लिए एक दिन पहले ही सैकड़ों किलोमीटर दूर से खुरई पहुंच गए है, यहां पर उन्होंने कथा स्थल पर सबसे आगे जगह भी अपने लिए बना ली है।
झारखंड से आए इन श्रद्धालुओं की बाबा के प्रति एक अलग ही आस्था और दीवानगी देखने को मिली है, इनका कहना है कि अभी तक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को उन्होंने यूट्यूब या टीवी के माध्यम से देखा है लेकिन उनके साक्षात दर्शन करने के लिए सागर जिले के खुरई आए हैं।
तीन दिन तक वह सामने बैठकर कथा सुनेंगे और इसके बाद बालाजी की कृपा से बागेश्वर धाम सरकार के दर्शन करने के लिए छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम के लिए रवाना होंगे। राधाबाई चढ़ार निवासी भोपाल ने बताया कि कथा शुरू होने के दो दिन पहले ही वह खुरई पहुंच गई है।
प्रबंधक सहित अधिकारियों ने किया निरीक्षण
कथा की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए मंगलवार रात कथा प्रबंधक और स्थानीय अधिकारियों ने पंडाल में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कथा के प्रबंधक पंडित नितेंद्र चौबे ने बताया कि खुरई में प्रथम बार बागेश्वर धाम सरकार की कथा होने जा रही है, इसको लेकर पंडाल तैयार हो गया है। लगभग 300×800 वर्ग फीट में पंडाल लगाया गया है। वहीं कथा में 5 लाख श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था की गई है।
साथ ही उन्होंने बताया कि कलश यात्रा का आयोजन कथा के पहले किया जा चुका है। 6 से 8 सितंबर तक कथा का आयोजन किया जाएगा। बागेश्वर धाम महाराज 7 सितंबर को दिव्य दरबार लगाएंगे। दूर-दूर से कथा सुनने श्रद्धालु पहले ही पहुंच चुके हैं।
आसपास के क्षेत्रों के लोग भी पहुंचेंगे
सागर जिले के खुरई में तीन दिवसीय भव्य और दिव्या हनुमंत कथा 6 सितंबर से होने जा रही है, लेकिन इसके पहले ही दूर-दूर से उनके अनुयायियों का कथा सुनने के लिए पहुंचना शुरू हो गया है। खुरई के अलावा सागर जिले के बुंदेलखंड रायसेन, विदिशा, सीहोर और भोपाल के हजारों श्रद्धालु यहां पर पहुंचेंगे। प्रशासन ने कथा स्थल के आसपास भोजनशाला, स्वास्थ्य सुविधाएं, शौचालय, पार्किंग, वीआईपी पार्किंग सहित अन्य सुविधाओं के लिए स्थान चिह्नित किए हैं।
पंडाल में पहुंचे लोगों ने भजन किए शुरू
मंगलवार की रात को ही कथा सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोगों का आना शुरू हो गया था। पंडाल में मौजूद लोगों ने भजन कीर्तन करना शुरू कर दिया। पंडाल में मौजूद लोगों ने श्री राम जयराम के जयकारे भी लगाए।




Source link