GT vs SRH: गिल है कि मानता नहीं, जड़ा IPL का पहला शतक, गुजरात ने बनाए 188 रन | IPL 2023 GT vs SRH Shubman Gill smashed first ipl century gujarat scored 188 runs

GT vs SRH: शुभमन गिल ने धाकड़ बैटिंग का प्रदर्शन किया। आईपीएल में यह उनकी पहली शतकीय पारी है।
Cricket
oi-Naveen Sharma

GT
vs
SRH:
गुजरात
टाइटंस
ने
अपने
घर
में
इस
सीजन
के
अंतिम
मुकाबले
में
धमाका
कर
दिया।
गुजरात
के
लिए
शुभमन
गिल
ने
धाकड़
बल्लेबाजी
का
प्रदर्शन
करते
हुए
अपना
पहला
आईपीएल
सैकड़ा
जड़
दिया।
उन्होंने
हैदराबाद
के
गेंदबाजों
की
जमकर
धुनाई
कर
दी।
गुजरात
ने
9
विकेट
पर
188
रन
बनाये।
सनराइजर्स
हैदराबाद
ने
टॉस
जीतकर
गेंदबाजी
करने
का
निर्णय
लिया
और
यह
सही
साबित
हुआ
क्योंकि
ऋद्धिमान
साहा
बिना
खाता
खोले
आउट
हो
गए।
उनके
बाद
तूफ़ान
देखने
को
मिला
और
सनराइजर्स
हैदराबाद
के
गेंदबाज
विकेटों
के
लिए
तरसते
हुए
दिखे।
पहला
विकेट
जीरो
पर
गिरने
के
बाद
शुभमन
गिल
के
बल्ले
से
तूफान
देखने
को
मिला।
उन्होंने
तबाही
मचाते
हुए
महज
22
गेंदों
में
ही
अपना
अर्धशतक
पूरा
कर
लिया।
इसके
बाद
भी
वह
क्रीज
पर
डटे
रहे।
साई
सुदर्शन
के
साथ
मिलकर
गिल
ने
धाकड़
बैटिंग
की
और
दूसरे
विकेट
के
लिए
शतकीय
भागीदारी
की।
R
Ashwin
ने
डायमंड
डक
होकर
बनाया
शर्मनाक
रिकॉर्ड,
जानें
क्रिकेट
में
होते
हैं
कितने
डक
सुदर्शन
36
गेंदों
का
सामना
करते
हुए
47
रन
के
निजी
स्कोर
पर
चलते
बने।
गिल
अपनी
धाकड़
बैटिंग
को
आगे
बढ़ाते
रहे
और
गुजरात
के
लिए
1000
रन
जड़ने
वाले
पहले
बल्लेबाज
बन
गये।
हार्दिक
पांड्या
8
रन
के
निजी
स्कोर
पर
चलते
बने।
उनके
बाद
मिलर
भी
7
के
निजी
स्कोर
पर
आउट
हो
गए।
गिल
ने
56
गेंदों
का
सामना
करते
हुए
अपना
पहला
आईपीएल
सैकड़ा
जमा
दिया।
वह
शतक
के
बाद
101
रन
पर
आउट
हो
गए।
यहाँ
से
विकेटों
की
झड़ी
सी
लग
गई।
राशिद
खान,
नूर
अहमद
और
शमी
बिना
खाता
खोले
आउट
हुए
और
गुजरात
ने
9
विकेट
पर
188
रन
बनाये।
हैदराबाद
के
लिए
भुवनेश्वर
कुमार
ने
30
रन
देकर
5
विकेट
झटके।
दोनों
टीमों
की
प्लेइंग
इलेवन
गुजरात
टाइटंस:
शुभमन
गिल,
रिद्धिमान
साहा
(विकेटकीपर),
हार्दिक
पंड्या
(कप्तान),
साई
सुदर्शन,
डेविड
मिलर,
दासुन
शनाका,
राहुल
तेवतिया,
मोहित
शर्मा,
राशिद
खान,
मोहम्मद
शमी,
नूर
अहमद।
सनराइजर्स
हैदराबाद:
अभिषेक
शर्मा,
राहुल
त्रिपाठी,
एडन
मार्करम
(कप्तान),
हेनरिक
क्लासेन
(विकेटकीपर),
अब्दुल
समद,
सनवीर
सिंह,
मयंक
मारकंडे,
मार्को
जानसन,
भुवनेश्वर
कुमार,
फजलहक
फारूकी,
टी
नटराजन।
English summary
IPL 2023 GT vs SRH Shubman Gill smashed first ipl century gujarat scored 188 runs
Source link