मध्यप्रदेश

Congress staged a protest with farmers in Pandhurna! | किसानों ने कहा -बिजली कटौती के कारण सिंचाई हो रही प्रभावित, 12 घंटे दी जाए बिजली

छिंदवाड़ा29 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ब्लॉक किसान कांग्रेस पांढुरना के जिला उपाध्यक्ष राजू पवार और ब्लॉक अध्यक्ष ठाकुर हरनाम सिंह सेंगर के नेतृत्व में किसानों द्वारा अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय पहुंच कर आक्रोशित किसानों ने धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा गया , किसानों ने बताया ग्रामीणों ने बताया कि गांव में हरदिन बिजली विभाग द्वारा प्रतिदिन घण्टों बिजली कटौती की जा रही है। जिसके चलते उन्हे समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।साथ ही बताया कि कृषि कार्य प्रारंभ हो जाने तथा अल्पवर्षा के कारण खेत पूरी तरह सूख चुके है।

उनमें दादर आ गई है। जिसे बचाने के लिए बोरवेल के माध्यम से सिंचाई करते है परंतु निरंतर बिजली कटौती होने के कारण न तो खेतों की पूरी तरह से सिंचाई हो पाती है और न अन्य कार्य हो पाते हैं।

मध्य प्रदेश में इस साल मानसून का मौसम अब जाने को है, लेकिन पिछले साल के तरह ही इस बार भी बारिश नहीं हुई है। मध्यप्रदेश में कम बारिश होने के से किसानों के ऊपर बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। कई ऐसे इलाके हैं जहां खेतों में दरारें पड़नी भी शुरू हो गई हैं। इस साल अनुपात से कम बारिश हुई है।

इतना ही नहीं जहां एक ओर किसान मौसम की मार से परेशान है, तो वहीं दूसरी ओर ग्रामीण इलाकों में अघोषित बिजली कटौती से मुश्किलें और भी बढ़ने लगी हैं। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में 3-4 घंटे ही बिजली उपलब्ध कराई जा रही है ।

किसान कांग्रेस कमेटी की ये थी मांग

  • कृषि ऋण माफ किया जाए
  • कटौती बंद की जाए
  • किसान सामग्री व अन्य चीजों पर 18% जीएसटी ना लगाई जाए
  • किसानों के बचत खाते ऋण खाता जो होल्ड पर है उसे शुरू किया जाए , अन्य मांगों को लेकर किसान कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर धरना प्रदर्शन एवं भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

जिसमें मुख्य रूप से क्षेत्रीय विधायक निलेश उईके , जनपद अध्यक्ष लता सिंह तुमडाम , किसान कांग्रेस उपाध्यक्ष राजू पवार ,ब्लॉक अध्यक्ष हरनाम सिंह सिंगर , नरेंद्र ठाकरे , विशाल धोते ,भीमराव देशमुख , श्रीकांत महाजन, ईश्वर निकोले , सुनील बाम्बल अन्य लोग उपस्थित रहे।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!