Diwali celebrations in Madhya Pradesh, see the scenery through drone video | महाकाल, रामराजा, करुणाधाम मंदिर की लाइटिंग का ड्रोन व्यू: इंदौर-भोपाल रोशन; हर गली-चौराहा, सरकारी-गैर सरकारी बिल्डिंग जगमग – Indore News

दीपावली के स्वागत के लिए मध्यप्रदेश एक दिन पहले ही यानी 30 अक्टूबर को पूरी तरह जगमगा उठा। गली, मोहल्ले, शॉपिंग मॉल्स, सरकारी-गैर सरकारी इमारतों पर जबरदस्त लाइटिंग है। आसमान पर आतिशबाजी और जमीन पर दीयों-झालरों की रोशनी है। इस बार 31 अक्टूबर और 1 नवंबर
.
उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर, एमपी की अयोध्या यानी ओरछा में रामराजा मंदिर और प्रदेश के दूसरे मंदिरों पर अलौकिक छटा बिखरी है। राजधानी भोपाल की रंगत देखते ही बन रही है, तो अहिल्या बाई की नगरी इंदौर, संस्कारधानी जबलपुर और ग्वालियर भी पीछे नहीं हैं।
महाकाल, रामराजा और करुणाधाम मंदिर (भोपाल) की तस्वीरें
महाकालेश्वर मंदिर, उज्जैन।

रामराजा मंदिर, ओरछा।

करुणा धाम मंदिर, भोपाल।
शहरों में ऐसी रंगत

ड्रोन से भोपाल शहर की तस्वीर।

उज्जैन शहर की तस्वीर।
Source link