Chhindwara: Devotees called the water dripping from the trident a miracle | छिंदवाड़ा के मंदिर में त्रिशूल से टपकने लगा पानी: उमड़ी भक्तों की भीड़; जियोलॉजिकल प्रोफेसर ने कहा- ये कैपिलरी रिएक्शन – Chhindwara News

त्रिशूल के दर्शन और पानी लेने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी
महाशिवरात्रि से ठीक एक दीन पहले, छिंदवाड़ा के एक प्राचीन शिव मंदिर में स्थापित त्रिशूल से रहस्यमय तरीके से पानी निकलने की घटना सामने आई। इसे भगवान शिव का चमत्कार मानते हुए, श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर में उमड़ पड़ी।
.
स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं का मानना है कि त्रिशूल से निकलने वाला यह जल भगवान शिव का आशीर्वाद है। मंदिर के पास रहने वाली एक बुजुर्ग महिला सुशीला बाई ने बताया कि उन्होंने त्रिशूल से पानी निकलते हुए देखा। वहीं, पीजी कॉलेज की छात्रा नम्रता डेहरिया ने कहा कि त्रिशूल से पानी निकलना शिव की महिमा है। स्थानीय नागरिक गरीब दास वैष्णव ने बताया कि मंदिर के नजदीक रहने वाली माताराम ने त्रिशूल से बूंद-बूंद पानी टपकते देखा।
पहले दो तस्वीरें देखिए-
मंदिर में लगे त्रिशूल से पानी की बूंदें टपक रही।

पानी पाने के लिए मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
प्रोफेसर ने बताई साइंटिफिक वजह
जियोलॉजिकल प्रोफेसर एमएल पखाड़े ने इस घटनाक्रम को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से समझाया। उन्होंने बताया कि कैपिलरी रिएक्शन के कारण पानी पृष्ठ तनाव की वजह से ऊपर की ओर बढ़ता है। महाशिवरात्रि का पर्व होने और मंदिर में भगवान को जल चढ़ाने से आस-पास नमी बनी हुई है, जो इसका एक कारण हो सकता है। यह घटना शिवरात्रि से ठीक एक दिन पहले हुई है, जिससे लोगों ने इसे भगवान शिव का आशीर्वाद माना है।
Source link