शिवराज सरकार में मंहगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार चरम सीमा पर बढ़ा है: हीरालाल त्रिवेदी

सपाक्स पार्टी मप्र में तीसरी सख्त पार्टी बनकर उभरेगी: सुरेश शुक्ला
छतरपुर। सपाक्स पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व आईएएस हीरालाल त्रिवेदी एवं सपाक्स के प्रदेशाध्यक्ष सुरेशशुक्ला ने आज जटाशंकर पैलेस में एक पत्रकारवार्ता में कहा कि प्रदेश में दो सालों में मंहगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार चरम सीमा पे बढ़ा है। प्रदेश के हालात बहुत खराब हैं और भाजपा सरकार में नौकरियां निकाली नहीं गई हैं और जो लोग बचे हैं उन्हें अनावश्यक रूप से प्रताडि़त किया जा रहा है। हीरालाल त्रिवेदी ने कहा कि आने वाले नगरीय निकाय चुनाव में सपाक्स पार्टी अपने उम्मीदवार उतारेगी एवं अगले विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरु हो गई हैं और पूरे प्रदेश में चुनाव लड़ा जाएगा। हीरालाल त्रिवेदी ने पत्रकारों के सवालों काा जबाव देते हुए कहा कि एट्रोसिटी एक्ट एवं आर्थिक आधार पर आरक्षण का मुद्दा हमारा पुराना है। जिसकी लड़ाई हम लड़ रहे हैं। प्रदेश में आने वाले समय में सपाक्स पार्टी का एक बड़ा जनाधार होगा और वर्ष 2023-24 में विधानसभा एवं लोकसभा के चुनाव में सपाक्स पार्टी का एक नया चेहरा उभरकर आएगा। इस पार्टी से लोगों का लगाव बढ़ता जा रहा है परंतु कोरोनाकाल होने के कारण पार्टी की गतिविधि कुछ समय से बंद थी।

पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश शुक्ला ने बताया कि पिछले विधानसभा चुनाव में पार्टी पांच दिन में अपना सेंबल प्राप्त कर पाई थी और पूरे प्रदेश में 110 सीटों पर अपने उम्मीदवार पार्टी ने उतारे थे जिसमें लगभग डेढ़ प्रतिशत वोट सपाक्स पार्टी को प्राप्त हुए थे जो कि भारत के इतिहास में पहली बार किसी पार्टी को डेढ़ प्रतिशत वोट प्राप्त हुए। प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि हर जिले में सपाक्स पार्टी के सदस्यता का अभियान औरसंगठन खड़ा करने का कार्यक्रम निरंतर चल रहा है। जिले के सपाक्स जिलाध्यक्ष प्रशांत शर्मा एवं प्रदेश प्रवक्ता रामलाल गौतम एवं पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री शुक्ला भी इस अवसर पर मौजूद थे। हालांकि पत्रकारवार्ता का जो समय निर्धारित था उस समय तक पार्टी के पदाधिकारी नहीं पहुंचे थे जिसमें लिए प्रदेश प्रवक्ता रामलाल गौतम ने खेद व्यक्त कियाऔर सभी पत्रकारों से क्षमा मांगी।