डिग्री जेब में, लेकिन हाथ में वड़ा पाव! सोलापुर के युवक की सक्सेस स्टोरी हैरान कर देगी

Last Updated:
Success Story: सोलापुर के सदाशिव महामाणे ने बीसीए की डिग्री के बावजूद नौकरी न मिलने पर वड़ा पाव का व्यवसाय शुरू किया. उनकी दुकान पर रोजाना 400-500 वड़ा पाव बिकते हैं, जिससे वह हर महीने 25-30 हजार रुपये कमा रहे …और पढ़ें
सदाशिव महामाणे
सोलापुर के मोहोल तालुका के कोरावली गांव के रहने वाले 25 वर्षीय सदाशिव सुभाष म्हमाणे ने बीसीए (बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन) की पढ़ाई की थी. वह अच्छी नौकरी की तलाश में थे, लेकिन जब बार-बार प्रयास करने के बावजूद कोई सफलता नहीं मिली, तो उन्होंने हार नहीं मानी. नौकरी के बजाय उन्होंने खुद का व्यवसाय शुरू करने का फैसला किया.
वड़ा पाव बेचकर कर रहे हैं अच्छी कमाई
सदाशिव ने वड़ा पाव का व्यवसाय शुरू किया और आज वह इससे अच्छी कमाई कर रहे हैं. मोहोल-मंदरूप बाईपास पर उनकी वड़ा पाव की दुकान है, जहां हर दिन सैकड़ों ग्राहक आते हैं. उनके वड़ा पाव की खासियत यह है कि यह स्वाद में लाजवाब होता है और लोग इसे खाने के लिए दूर-दूर से आते हैं. उनके स्टॉल पर वड़ा पाव के अलावा भाजी पाव, चाय और कोल्ड ड्रिंक भी मिलते हैं.
महीने में 30 हजार तक की कमाई
सदाशिव अपने इस छोटे से बिजनेस से हर महीने 25 से 30 हजार रुपये कमा रहे हैं. उनकी दुकान पर रोजाना 400 से 500 वड़ा पाव बिकते हैं. सालभर में यह आंकड़ा 3 लाख रुपये तक पहुंच जाता है. उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से यह साबित कर दिया कि अगर हिम्मत और लगन हो, तो कोई भी काम छोटा नहीं होता.
युवाओं को दी खास सलाह
सदाशिव का मानना है कि नौकरी के पीछे भागने के बजाय युवाओं को खुद का बिजनेस शुरू करने पर ध्यान देना चाहिए. उनके अनुसार, अगर कोई सही मार्गदर्शन और योजना के साथ आगे बढ़े, तो किसी भी क्षेत्र में सफलता मिल सकती है. उन्होंने कहा कि परिवार के सहयोग और खुद की मेहनत से हर कोई अपने पैरों पर खड़ा हो सकता है.
March 02, 2025, 15:53 IST
Source link