मध्यप्रदेश

Kailash Vijayvargiya sang songs, Minister-MLA danced | इंदौर में वृद्ध और बच्चों के बीच BJP नेताओं ने खेली अंताक्षरी

इंदौर20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का एक वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो में वे शराबी फिल्म के गाने झूम बराबर झूम शराबी के अलावा गोविंदा आला रे, आला गाना गाते दिख रहे हैं। दरअसल, रक्षाबंधन पर इंदौर स्थित वृद्धाश्रम में आयोजित कार्यक्रम में वे बच्चों के साथ अंताक्षरी खेल रहे थे। बताया जा रहा है कि उनकी बारी आई तब उन्हें झ शब्द से गाना था। इसी कारण उन्होंने यह गाना गाया। ध्यान रहे कि विजयवर्गीय नशाखोरी के खिलाफ लगातार उग्र तेवर अपनाए हुए हैं। उन्होंने नाइट कल्चर में पब्स के बाहर हो रही वारदातों पर भी नाराजगी जताई थी। इधर, विजयवर्गीय की प्रस्तुति पर कांग्रेस ने चुटकी लेकर इसे उनका दर्द बताया है।

समर्थकों ने बताया हर बार की तरह इस बार भी BJP नेता विजयवर्गीय परदेशीपुरा स्थित सामाजिक सुरक्षा कल्याण परिसर में रक्षा बंधन पर्व मनाने के लिए बच्चों-बुजुर्गों के बीच पहुंचे थे। यहां पर विजयर्गीय के साथ मंत्री तुलसीराम सिलावट और क्षेत्रिय विधायक रमेश मेंदोला भी थे। इस दौरान आश्रम में दृष्टिहीन बच्चों से राखी बंधवाई और उसके बाद उनके साथ अंताक्षरी खेली। कार्यक्रम के दौरान विजयवर्गीय के गाने पर तुलसी सिलावट और विधायक थिरकते हुए भी नजर आ रहे हैं।

कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि वह 1983 से यहां रक्षाबंधन बनाने आ रहे है।

कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि वह 1983 से यहां रक्षाबंधन बनाने आ रहे है।

1983 से आश्रम में रक्षाबंधन का पर्व मनाने जा रहे है विजयवर्गीय

आश्रम में दृष्टिहीन बच्चों की टीम और कैलाश विजयवर्गीय की टीम में गानों को लेकर कड़ा मुकाबला हुआ। बताया जा रहा है कि विजयवर्गीय हर साल अपने परिवार से किसी ना किसी वजह से दूर रह रहे बुजुर्ग महिला पुरुष और दृष्टिहीन बच्चों के साथ रक्षाबंधन और दीपावली मनाने के लिए आश्रम जाते हैं। वहीं मीडिया से चर्चा करते हुए विजयवर्गीय ने कहा कि मैं यहां पर सन 1983 से रक्षाबंधन का पर्व मनाने आ रहा हूं। जब बच्चों के चेहरे पर खुशी नजर आती है तभी हमें असली त्योहार लगता है। उसके बाद हम घर जाकर त्योहार मनाते हैं। उन्होंने ट्वीट कर भी इसकी जानकारी दी।

कांग्रेस बोली- हम आपकी पीड़ा को समझ सकते हैं

कैलाश विजयवर्गीय के वायरल वीडियो को लेकर मप्र कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अमित चौरसिया ने ट्वीट पर लिखा है कि कैलाश विजयवर्गीय जी 50% कमीशन खोरी में झूम रही शिवराज सरकार ने प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को नशे की और धकेल दिया है। झूठ लूट और अहंकार से भरी सरकार का नाश कर नशा जनता उतारेगी, पर इस गीत के माध्यम से इंदौर के नाइट कल्चर पर आपके कटाक्ष और पीड़ा को हम समझ सकते हैं।

ये खबरे भी पढ़े…

भाजपा महासचिव बोले- कभी संगीत महाविद्यालय के सामने से भी नहीं गुजरा

भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने एक कार्यक्रम में फिल्मी गीत गाकर लोगों की खूब दाद बटोरी। संगीत प्रेमी विजयवर्गीय अकसर भजन गाते हैं, लेकिन कार्यक्रम का अंदाज देख फिल्मी गीत गाने से भी नहीं चूकते। बुधवार को उन्होंने कार्यक्रम में लोगों की फरमाइश पर तीन-चार गीत गाए और खूब हंसी-मजाक भी की।

दरअसल ‘वर्ल्ड म्यूजिक डे’ पर कृष्ण पुरा छत्री पर 24 घंटे चलने वाले संगीत के कार्यक्रम में वे शामिल हुए। यहां लोगों ने उनसे आग्रह किया तो उन्होंने अपनी पसंद के फिल्मी गीत सुनाना शुरू किए। उन्होंने दूर रहकर न करो बात करीब आ जाओ…., इशारों…इशारों में दिल लेने वाले…, तुझको पुकारे मेरा प्यार… जैसे गीत गाए तो खूब तालियां बजी। इस दौरान आपस में खूब हंसी-ठिठोली भी हुई और विजयवर्गीय ने भी खूब ठहाके लगाए। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

इंदौर में शादी समारोह में आ जा..आ जा..आ जा बैंड बाजा लेके आ जा पर थिरके विजयवर्गीय

पश्चिम बंगाल का प्रभार लिए जाने के बाद से भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय इंदौर में बेहद सक्रिय दिखाई दे रहे हैं। कभी एक्सरसाइज के वीडियो डालकर फिटनैस साबित कर रहे हैं तो कभी भजन गा रहे हैं। हाल ही में विजयवर्गीय का एक नया वीडियो सामने आया है। इसमें वे इंदौर में आयोजित एक विवाह समारोह में पुत्र आकाश विजयवर्गीय के साथ फिल्मी गीत आ जा..आ जा..आ जा बैंड बाजा लेके आ जा पर.. पर जमकर थिरक रहे हैं। वीडियो में अन्य लोग भी दिख रहे हैं जो नाचने में उनका साथ दे रहे हैं पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

इंदौर गौरव उत्सव में सुनाया- तुझको चलना होगा… श्रेया घोषाल और मनोज मुंतशिर भी छाए

इंदौर गौरव उत्सव की आखिरी शाम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की जुगलबंदी देखने को मिली। दोनों ने एक-दूसरे के साथ सुर में सुर मिलाते हुए मन्ना डे का गीत – ‘नदिया चले, चले रे धारा, तुझको चलना होगा… तुझको चलना होगा…’ सुनाया।

शुरुआत सीएम ने की और अंतरे से पहले कहा- कैलाश जी भी सुर मिलाएं। कैलाश विजयवर्गीय तुरंत मंच पर पहुंचे और दोनों ने पूरा गीत साथ गाया। गाने के शौकीन कैलाश विजयवर्गीय का मन एक गीत से नहीं भरा। मंच से उतरते-उतरते वे पलटे और श्रेया घोषाल के पास पहुंचकर एक-दो गीत और गाने की बात कहने लगे। तब मनोज पटेल व गौरव रणदिवे मंच पर आए और शिवराज और विजयवर्गीय को मंच से नीचे लाए। सीएम भी विजयवर्गीय को रुकने का इशारा करते रहे लेकिन वे श्रेया घोषाल के साथ गाना गाने की इच्छा जताते रहे। इस दौरान विजयवर्गीय का माइक भी बंद हो गया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!