Youth of Burhanpur committed suicide by hanging | मामले की जांच में जुटी पुलिस, पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा

बुरहानपुर34 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मृतक के पोस्टमार्टम के समय मौजूद परिजन।
बुरहानपुर के नया मोहल्ला क्षेत्र में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसकी खबर जब परिवार वालों को लगी तो वह आश्चर्य में पड़ गए। किसी ने सोचा नहीं था कि उनका बेटा अनिल सुगंधी ऐसा कदम उठा सकता है। शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजन को दे दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
कोतवाली थाना क्षेत्र की पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजन ने पुलिस को सूचना दी की उनके बेटे का शव फंदे पर लटका हुआ है। आत्महत्या का मामला गुरूवार की सुबह सामने आया। जब हम वहां पहुंचे तो अनिल सुगंधी नामक एक व्यक्ति का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला।
फांसी क्यों लगाई इसका कारण अभी पता नहीं चला है। मौत की खबर सुनकर आसपास के काफी लोग सुगंधी के घर पर जमा हो गए। रहवासियों के अनुसार अनिल सुगंधी का एक बेटा और एक बेटी, पत्नी और दो भाई हैं।
जांच में जुटी पुलिस
सुबह कोतवाली थाना पुलिस को सूचना मिलने पर टीम मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को दे दिया गया है। FIR दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Source link