अजब गजब

ट्रेन हादसे की साइट से पीएम मोदी फोन पर किससे कर रहे थे बात

Image Source : VIDEO GRAB
ट्रेन हादसे की साइट से पीएम मोदी ने किया फोन

प्रधानमंत्री मोदी ट्रेन हादसे की साइट, ओडिशा के बालासोर पहुंच हैं। पीएम हादसे वाली जगह पर पहुंचे और हालातों का जायजा लिया। जब पीएम मोदी ट्रेन हादसे की जगह पहुंचे तो वह किसी से फोन पर बात करते दिखे। इस दौरान वह फोन पर किसी को दिशा-निर्देश देते दिख रहे थे। खबर मिली है कि पीएम मोदी ने घटनास्थल से सीधे दिल्ली फोन डायल किया था। प्रधानमंत्री ने अपने कैबिनेट सचिव और स्वास्थ्य मंत्री से फोन पर बात करके अहम निर्देश दिए।

फोन पर पीएम मोदी ने क्या कहा


जानकारी मिली है कि ट्रेन हादसे की साइट से पीएम मोदी ने कैबिनेट सचिव और स्वास्थ्य मंत्री से फोन पर बात की है। उन्होंने कैबिनेट सचिव और स्वास्थ्य मंत्री से घायलों और उनके परिवारों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए कि शोक संतप्त परिवारों को असुविधा का सामना न करना पड़े और प्रभावितों को आवश्यक सहायता मिलती रहे।

PM Modi dials Cabinet Secretary and Health Minister

Image Source : VIDEO GRAB

प्रधानमंत्री ने अपने कैबिनेट सचिव और स्वास्थ्य मंत्री से फोन पर बात की

पीएम मोदी ने दी ‘संपूर्ण सरकार’ की आप्रोच 

जानकारी मिली है कि हादसे की जगह पर पीएम मोदी ने जारी राहत कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने स्थानीय अधिकारियों, आपदा राहत बलों के कर्मियों और रेलवे अधिकारियों के साथ बातचीत की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने इस महात्रासदी से निपटने के लिए ‘संपूर्ण सरकार’ दृष्टिकोण पर जोर दिया।

ऐसे हुआ इतना बड़ा ट्रेन हादसा

बालासोर में घटनास्थल पर रेल मंत्री और अधिकारियों ने प्रधानमंत्री मोदी को आज इस हादसे की रिपोर्ट सौंपी। इस रिपोर्ट के मुताबिक अप लाइन पर कोरोमंडल एक्सप्रेस आ रही थी। कोरोमंडल एक्सप्रेस का ट्रैक चेंज हो गया और वो लूप लाइन पर आ गई। लूप लाइन पर मालगाड़ी पहले से खड़ी थी। कोरोमंडल एक्सप्रेस की मालगाड़ी से टकराई और उसकी 21 बोगियां डिरेल हो गईं। कोरोमंडल की 3 बोगियां मालगाड़ी पर चढ़ गईं। 3 बोगियां डाउन लाइन पर डिरेल होकर आ गईं। उसी समय यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस डाउन लाइन पर गुजर रही थी। यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस लगभग निकल चुकी थी और आखिरी की 2 बोगी। पटरी से उतर गई। इस हादसे में अब तक करीब 260 लोगों की मौत हो गई है।

ये भी पढ़ें-

मध्य प्रदेश के इस जिले में नाले का पानी पीने पर मजबूर हुए ग्रामीण, ‘सूखी’ साबित हुई नल-जल योजना

‘एंटी कोलिजन डिवाइस होता तो टल सकता था हादसा’, घटनास्थल पर पहुंचीं ममता बनर्जी का बड़ा बयान

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!