मध्यप्रदेश

Meritorious students got e-scooty in Bhind | मंत्री भदौरिया बोले: प्रतिभाओं के सम्मान से बच्चों को आगे बढ़ने की मिलती है प्रेरणा

भिंडएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

भिंड में नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने मेधावी छात्रों को ई-स्कूटी देकर सम्मानित किया। ये कार्यक्रम मध्यप्रदेश सरकार द्वारा आयोजित मेधावी सम्मान के तहत आईटीआई परिसर में आयोजित किया गया। यहां 72 स्कूल के परिसर 137 छात्रों को ई-स्कूटी सम्मानित कर प्रोत्साहित किया।उन्होंने कहा कि जिले में या किसी क्षेत्र में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। उन्हें अवसर और उचित मंच उपलब्ध कराने की है। उन्होंने कहा कि शिक्षा में ज्ञान, उचित आचरण और तकनीकी दक्षता, शिक्षण और विद्या प्राप्ति के तत्व समाहित होते हैं।

उन्होंने कहा- जीवन में सफलता के लिए बेहतर शिक्षा जरूरी है। शिक्षा की आवश्यकता आज समाज के प्रत्येक वर्ग के व्यक्ति को है। पढ़-लिखकर ही व्यक्ति समाज में अपना बेहतर स्थान बनता है । उन्होंने प्रतिभाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से अवगत कराया।

छात्रा ई स्कूटी को लेकर हुई खुश।

छात्रा ई स्कूटी को लेकर हुई खुश।

क्षेत्रीय विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने कहा कि सम्मान उसी व्यक्ति को दिया जाता है, जो समाज के लिए कुछ करता है। अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए पूरी निष्ठा व लग्न से पढ़ाई करना होगी। ऐसा करने से निश्चित रूप से सफलता हासिल की जा सकती है।

जिला पंचायत अध्यक्ष कामना सिंह भदौरिया ने कहा कि प्रतिभाओं के सम्मान से बच्चों में आगे बढ़ने की लालसा उत्पन्न होती है। और अपने परिवार समाज क्षेत्र का नाम रोशन करने में पूरी उर्जा लगाते हैं।

कलेक्टर संजीव कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए अपनी सोच में बदलाव भी जरूरी है। सकारात्मक विचार रखकर आगे बढ़े सफलता जरूर मिलेगी। उन्होंने छात्रों को कहा कि अपनी अंदर की खामी को दूर कर लो तुम से अच्छा कोई नहीं है।

मेधावी छात्रों को संबोधित करते हुए भिंड विधायक संजीव सिंह कुशवाह।

मेधावी छात्रों को संबोधित करते हुए भिंड विधायक संजीव सिंह कुशवाह।

छात्र-छात्राओं ने मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद

आईटीआई परिसर भिण्ड में आयोजित टॉपर छात्र-छात्राओं को स्कूटी वितरण कार्यक्रम अंतर्गत हायर सेकेण्डरी स्कूल अकोड़ा की छात्रा कु. खुशी बाथम, हवलदार सिंह का पुरा नुन्हाटा स्कूल के छात्र श्री बलराम सिंह, सीएम राइज स्कूल कनावर की छात्रा कु. शालिनी भदौरिया सहित उपस्थित अन्य छात्र-छात्राओं ने से धन्यवाद दिया।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!