‘फाइटर की बेटी नहीं डरेगी’, CBI की पूछताछ से पहले हैदराबाद में लगे TRS नेता कविता के पोस्टर

हाइलाइट्स
दिल्ली आबकारी नीति मामले में सीबीआई करेगी के.कविता से पूछताछ
पूछताछ से पहले हैदराबाद में टीआरएस कार्यकर्ताओं ने दिया दम
कविता के घर के नजदीक लगाए पोस्टर
हैदराबाद. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ‘दिल्ली आबकारी नीति मामले’ के सिलसिले में रविवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की एमएलसी के. कविता से पूछताछ करेगी. पूछताछ से एक दिन पहले यहां उनके घर के नजदीक उनके समर्थकों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं ने पोस्टर लगाए जिनपर उनकी तस्वीर और नारे लिखे हैं. एक पोस्टर में लिखा है, ‘योद्धा की बेटी नहीं डरेगी. हम कविता अक्का के साथ हैं.’
सीबीआई ने मंगलवार को कविता को सूचित किया था कि उसकी एक टीम ‘जांच’ के लिए 11 दिसंबर को हैदराबाद में उनके निवास पर पहुंचेगी. सीबीआई ने उनसे यहां बंजारा हिल्स पर उनके निवास पर संबंधित तारीख और समय पर अपनी उपस्थिति की पुष्टि करने को कहा था.
सीबीआई ने जारी किया था नोटिस
अपने जवाब में कविता ने जांच एजेंसी को बताया था कि वह इस मामले की जांच के सिलसिले में 11 दिसंबर को सुबह 11 बजे अपने घर पर उपस्थित रहेंगी. उन्होंने हाल में कहा था कि वह (13 दिसंबर को छोड़कर) 11-15 दिसंबर के दौरान जांच दल से मिलने के लिए उपलब्ध रहेंगी. सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में पूछताछ के लिए उन्हें नोटिस जारी किया था. जांच एजेंसी को भेजे एक पत्र में कविता ने कहा था कि उन्होंने इस मामले में वेबसाइट पर उपलब्ध प्राथमिकी की प्रति तथा शिकायत पढ़ी है, लेकिन अबतक किसी भी तरह से उनका नाम कहीं नहीं सामने आया है.
सीबीआई ने दो दिसंबर को कविता को दिल्ली आबकारी नीति मामले में पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया था. जांच एजेंसी ने उनसे ‘जांच’ के लिए अपनी सुविधा के अनुसार स्थान के बारे में बताने को कहा था. ‘घोटाले’ में कथित रिश्वत को लेकर दिल्ली की एक अदालत में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दाखिल की गई हिरासत रिपोर्ट में कविता का नाम सामने आने के बाद उन्होंने कहा था कि वह किसी भी जांच का सामना करने के लिए तैयार हैं. सीबीआई ने 25 नवंबर को इस मामले में 7 आरोपियों के खिलाफ अपना पहला आरोपपत्र दाखिल किया था.
ईडी ने दिल्ली की एक अदालत में आरोपी अमित अरोड़ा पर दाखिल की गई हिरासत रिपोर्ट में कहा था, ‘ अब तक की जांच के अनुसार आप (आम आदमी पार्टी) के नेताओं की ओर से विजय नायर ने साउथ ग्रुप नामक एक ग्रुप से अमित अरोड़ा समेत विभिन्न व्यक्तियों के माध्यम से कम से कम 100 करोड़ रुपये की रिश्वत ली थी.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Delhi news, Liquor business
FIRST PUBLISHED : December 10, 2022, 21:36 IST
Source link