Vegetable businessman commits suicide by hanging himself | सब्जी मंडी से घर लौटा, तनाव में फंदा गले में डाल मौत को चुना

ग्वालियर18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मोहन कुशवाह, सब्जी विक्रेता जिसने फांसी लगाकर जान दी
- मुरार त्यागी नगर की घटना
ग्वालियर में मण्डी से लौटकर घर आया सब्जी व्यवसायी अपने कमरे में पहुंचा और फांसी लगाकर जान दे दी। घटना मुरार थाना क्षेत्र के त्यागी नगर में मंगलवार की है। घटना का पता उस समय चला जब परिजन कमरे में पहुंचे तो गेट अंदर से बंद था और काफी खटखटाने पर नहीं खुला तो पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गेट तोड़कर उसे फंदे से उतारा और अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को निगरानी में लेकर जांच शुरू कर दी।
मुरार थाना क्षेत्र के त्यागी नगर निवासी मोहन सिंह कुशवाह पुत्र काली चरण सिंह कुशवाह सब्जी कारोबारी था । ग्वालियर की बड़ी सब्जी मंडी लक्ष्मीगंज में मोहन का थोक सब्जी का काम था। थोक सब्जी का काम है। वह शाम को सब्जी मण्डी से वापस आया और अपने कमरे में चला गया। कुछ देर बाद परिजन कमरे में पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था। काफी देर खटखटाने के बाद दरवाजा नहीं खुला तो परिजन परेशान हुए और दरवाजा तोड़ा तो अंदर मोहन फांसी पर लटका हुआ था। उसे फंदे पर लटका देखकर तुरंत ही फंदा काटा और उसे उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मर्ग कायम कर लिया है। फिलहाल पता नहीं चला है कि किन कारणों के चलते उसने फांसी लगाकर जान दी है।
क्यों लगाई फांसी, कारण अज्ञात?
पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है, लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिजन भी नहीं बता पा रहे हैं कि उसके इस कदम के पीछे क्या कारण हैं। पुलिस को लग रहा है कि मंडी में शायद कुछ ऐसा हुआ है जिसके बाद मोहन ने यह कदम उठाया है। पुलिस मंडी में उसके साथी सब्जी व्यवसायियों से बातचीत कर जानकारी जुटाएगी।
पुलिस का कहना
इस मामले में मुरार थाना प्रभारी मदन मोहन मालवीय ने बताया कि एक सब्जी विक्रेता ने फांसी लगाकर जान दी है। मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो तथ्य आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Source link