झूठों को नकारें और जनहित-विकास करने वाली भाजपा को जितायें: ललिता यादव

ढडारी और ललौनी के ग्रामीणों ने दिलाया छतरपुर में कमल खिलाने का भरोसा
छतरपुर। कांग्रेस की सरकार ने झूठे वादे करके 15 माह सरकार चलाई और लाडली लक्ष्मी योजना, संबल योजना, मेधावी छात्र योजना जैसी कई योजनाओं को बंद करके आमजन से छलावा किया है। किसानों का कर्ज माफ नहीं किया, ऐसे झूठों को नकारें और जनहित और विकास करके आपके सुख.दुख में काम आने वाली भारतीय जनता पार्टी को वोट का आर्शीवाद देकर छतरपुर में कमल खिलायें। यह बात भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष, पूर्व मंत्री और छतरपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती ललिता यादव ने ग्राम ढडारी और ललौनी में जनसंपर्क करते हुए ग्रामीणों से कही।ग्रामीणजनों से मुलाकात करके श्रीमती ललिता यादव ने भाजपा सरकार की नीति और विकास कार्यों के बारे में बताया। कांग्रेस को निशाना बनाते हुए उन्होने कहा कि कांग्रेस की सरकारों ने जनता से हमेशा छल किया है और एक बार फिर कांग्रेस प्रत्याशी आपके दरवाजे पर विकास के वादे करके वोट मांगने आएंगे। लेकिन आपको ध्यान रखना है कि मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार ने हमेशा आपके हित में काम किया है और आगे भी करती रहेगी। इसलिए इस बार भी बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी को अपना वोट देकर उसकी जीत सुनिश्चित करें। उन्होने अपने दो बार के विधायक कार्यकाल की याद दिलाते हुए कहा कि मैने अपने कार्यकाल में गांव-गांव तक सडकें, स्कूल, अस्पताल बनवाये थे। जरूरतमंदों को योजनाओं का लाभ दिलाया था। इस बार भी में ये भरोसा दिलाती हूं कि आपके आर्शीवाद से जीतने के बाद भी आपकी सेवक बनकर काम करूंगी। गांव में भाजपा प्रत्याशी श्रीमती ललिता यादव के पहुंचने पर ग्रामीणों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया और तिलक करके सुनिश्चित जीत का भरोसा भी दिलाया। उत्साही ग्रामीणों ने गांव में फलों से उनका तुलादान करके उनके प्रति जुडाव और जीत के भाव का प्रदर्शन किया। माताओं, बहनों से मुलाकात के दौरान श्रीमती ललिता यादव ने कहा मुख्यमंत्री उन्हें जो 1250 रूपये सम्मान निधि के रूप में दे रहे हैं उससे वे बच्चों के स्कूल की फीस भर रही हैंए अपने लिये जरूरत का सामान खरीद रही हैं और कामकाज करके आत्मनिर्भर बन रही हैं। आगे आने वाले समय में लाडली बहनों को दी जाने वाली राशि 3000 रूपये तक पहुंच जाएगी जिससे सभी बहनें आर्थिक रूप से मजबूत होकर अपने काम कर सकेंगीं। गांव में भ्रमण के दौरान सभी ने एक स्वर से भाजपा के समर्थन की बात करते हुए छतरपुर से कमल खिलाने का आश्वसन देकर एक बार पुन: भाजपा सरकार बनाने का वादा किया।