मध्यप्रदेश

1 death due to drowning in a pond in Chhindwara, girl child | नागद्वारी की यात्रा के दौरान तालाब में डूबने से युवक की मौत, अमरवाडा में नाला पार करते समय बच्ची बही, टीम तलाश में जुटी

छिंदवाड़ा2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अमरवाड़ा में नाला पार करते समय 4वर्षीय मासूम बही

पांढुर्णा सहित आसपास के क्षेत्र से पचमढ़ी स्थित नागद्वारी मेले में श्रद्धालु कुछ दिनों से निरंतर जा रहे हैं। 1 दिन पहले ही मेले में पांढुर्ना से दुकान लगाने के लिए गए युवक चेतन पिता प्रभाकर चौधरी का दुखद निधन हुआ था। गुरुवार को अचानक जानकारी मिली की जुन्नारदेव तहसील के नवेगांव थाना अंतर्गत तालखमरा के समीप तालाब में नहाने गए एक युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान पांढुर्णा की बड़चिचोली निवासी अतुल देहारी उम्र 22 साल के रूप में की गई है। नवेगांव पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अतुल बड़चीचोली से निकलकर पचमढ़ी नागद्वारी मेले में शामिल होने के लिए अपने साथियों के साथ जा रहा था। इसी बीच तालखमरा के मालनमाई के समीप वह पूजा पाठ करने के लिए रुका और समीप तालाब में नहाने के लिए अपने 2- 3 साथियों के साथ गया था। जहां बाकी साथी तो बाहर आ गये लेकिन अतुल तालाब में डूब गया। अतुल के साथियों ने उसे बचाने का प्रयास किया पर उन्हें सफलता नहीं मिली। नवेगांव पुलिस ने जिले से राहत दल बुलाकर तालाब से शव को बाहर निकाला। गुरुवार को शव निकलने के बाद जुन्नारदेव के मरचुरी हाउस में रखा गया है। पुलिस ने मामला दर्ज किया है और जांच की जा रही है, घटना के बाद से मृतक के परिवार में शोक की लहर छा गई।

आधी रात् से दोपहर तक हुई तेज बारिश के कारण 4 साल की बालिका नाले में आए बाढ़ के पानी के तेज रफ्तार में बह गई, शाम होने तक बच्ची का पता नहीं चला

जिले के अमरवाड़ा थाना अंतर्गत ग्राम सेजा के रहने वाले स्वरूप वर्मा की लड़की कुमारी सुहानी वर्मा उम्र लगभग 4 वर्ष कक्षा पहली पढ़ती है l शुक्रवार को दोपहर करीब 12:30 बजे की बात है करिश्मा और सुहानी दोनों बहने सोच करने के लिए नाला तरफ गई हुई थी, तभी करिश्मा ने चिल्लाई की सुहानी नदी में बह गई ,तुरंत सुहानी के पिता स्वरूप बर्मा घर के पीछे ही स्टॉप डैम जो नाले के ऊपर ही बना हुआ है स्वरूप के घर से लगा हुआ है स्वरूप लाल नाले की तरफ दौड़कर गया देखा तो वहां लड़की पानी में नहीं दिखी बड़ी बहन करिश्मा ने बताई की वह नदी किनारे शौच करने गई थी सुहानी वही नाले के किनारे पानी के तेज बहाव के पास थी ,और खेलते खेलते नाले के तीव्र प्रभाव पानी में बह गई. l

पिता स्वरूप लाल ने नाले के बहाव की दिशा में आगे पीछे तेरते हुए गया, परंतु बच्ची उसे दिखाई नहीं दी l,ग्रामीणों के द्वारा बच्ची को पानी में बहते हुए काफी दूर तक देखा है ऐसा लोगों ने बताया है. l,यह नाला जो आगे सीधा गांव से बहने वाली ठेल नदी में मिला है, नदी में भी काफी तेज पानी का तेज रफ्तार होने एवं शाम हो जाने के कारण अंधेरा होने के कारण ग्रामीण जन अपनी बेटी को तलाश नहीं पा रहे हैं l उन्होंने पुलिस थाना अमरवाड़ा में आकर रिपोर्ट दर्ज कर प्रशासन से मांग की है कि गोताखोरों को बुलाकर तत्काल बहने वाली बिटिया तलाश की जाएl


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!