लोकार्पण करने जा रहे विधायक को खराब सड़क के कारण लेना पड़ा ट्रैक्टर का सहारा, लोगों ने कसा तंज, कहा- आने में कोई दिक्कत तो नहीं हुई

छतरपुर। चंदला विधानसभा क्षेत्र के विकास की पोल खोलती तस्वीरें उस वक्त सामने आईं जब क्षेत्रीय विधायक राजेश प्रजपाति और डीपीसी को एक स्कूल भवन का लोकार्पण करने के लिए जाना था। विधायक को क्षेत्र के ग्राम हिरदेपुरवा में नवनिर्मित स्कूल भवन का लोकर्पण करने जाना था लेकिन गांव तक पहुंच मार्ग न होने के कारण विधायक और डीपीसी रमेश लखेर को ट्रैक्टर का सहारा लेना पड़ा क्योंकि कार इस रास्ते से नहीं जा पा रही थी। ट्रैक्टर भी स्कूल तक नहीं पहुंचा और बाद में कुछ दूर तक विधायक सहित अन्य अधिकारियों को पैदल भी चलना पड़ा।
इस मौके पर स्थानीय लोगों ने विधायक पर तंज कसते हुए एक सवाल किया कि उनको आने में कोई दिक्कत तो नहीं हुई जिस पर विधायक मौन रह गए। हालांकि विधायक ने बाद इतना जरूर कहा कि यदि गांव वाले सड़क के लिए अपनी जमीन देने के लिए तैयार हों तो मैं सड़क बनवाने का प्रयास करूंगा। आपको बता दें कि पडुई गांव की पक्की सड़क से हिरदेपुरवा तक की दूरी महज 1 किलोमीटर से भी कम है लेकिन यह रास्ता इतना खराब है कि यहां से वाहन नहीं निकल पाते। गौरतलब है कि दस वर्षों से चंदला विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की सत्ता रही है लेकिन फिर भी क्षेत्र के ऐसे कई गांव हैं जहां सड़कें नहीं हैं और लोगों को परेशानी होती है।