इस खेती से हो रहा अच्छा मुनाफा, सिर्फ 3 महीने में होगी लाखों में कमाई, जानिए क्या है गजब फार्मूला!

अनुज गौतम / सागर. अगर आप नौकरी करते हैं या कोई बिजनेस कर रहे हैं और इसके अलावा खेती करने का भी शौक रखते हैं. तो इसके लिए सागर के युवा किसान ने गजब का फार्मूला निकाला है. जिसमें पार्ट टाइम खेती कर अच्छा खासा मुनाफा भी कमाया जा सकता है. एक एकड़ की खेती में 2 लाख से ढाई लाख तक की कमाई हो जाएगी.
सागर में जैविक खेती करने वाले किसान आकाश चौरसिया ने ऐसे लोगों को ध्यान में रखकर हल्दी की खेती शुरू की है. जो खेती तो करना चाहते हैं. लेकिन वह अपने दूसरे कार्यों की चलते खेती पर पूरा ध्यान नहीं दे पाते हैं. अगर ऐसे लोग हल्दी की खेती करते हैं तो फिर उन्हें ज्यादा समय देने की जरूरत नहीं है. क्योंकि एक बार हल्दी लगाने के बाद इसकी फसल 9 महीने में तैयार होती है. साथ ही ना तो इनमें कोई रोग या बीमारी लगती है और मजदूरों की भी ज्यादा आवश्यकता नहीं होती है. इसलिए पार्ट टाइम खेती की सोच रखने वाली लोगों के लिए भी यह काफी फायदेमंद साबित हो सकती है.
30 हजार की लागत ढाई लाख की कमाई
आकाश चौरसिया बताते हैं कि एक एकड़ की भूमि में हल्दी लगाने पर बीज खाद निदाई गुणाई में करीब 30000 का खर्चा आता है. इस फसल को फरवरी महीने लगाया जाता है और नवंबर महीने की अंत तक यह फसल पूरी तरह से तैयार हो जाती है. नवंबर में खुदाई करने के बाद दिन में 3 महीने वाली कोई दूसरी फसल भी लगा सकते हैं जो जनवरी की महीने में कट जाएगी. इस तरह से 1 साल में ढाई लाख तक की इनकम आराम से हो जाती है.
हल्दी के साथ अरहर भी लगाते
आकाश अपने खेत में हल्दी के साथ ही एक निश्चित दूरी पर अरहर भी लगाए हुए हैं एक पेड़ में दो से तीन किलो तक अरहर हो जाती है और खास बात यह है कि वह मिक्स क्रॉपिंग पद्धति का इस्तेमाल करते हैं जिसकी वजह से अरहर का एक पेड़ 5 साल तक चलता है. 1 एकड़ भूमि में 1 किलो अरहर का बीज लगाते हैं.
.
FIRST PUBLISHED : November 15, 2023, 11:53 IST
Source link