आसमान पर गरजेंगे दुनिया के शक्तिशाली फाइटर जेट, ‘तरंग शक्ति’ में हवाई ताकत का प्रदर्शन

भारतीय वायु सेना के पहले बहुपक्षीय हवाई अभ्यास ‘तरंग शक्ति’ की तारीखों का ऐलान हो गया है. तरंग शक्ति सैन्य अभ्यास दो चरणों में आयोजित किया जाएगा. पहला चरण 6 से14 अगस्त तक सुलूर में होगा. दूसरा चरण 29 अगस्त से 14 सितंबर तक जोधपुर में आयोजित किया जाएगा. सुलूर वायु सेना स्टेशन तमिलनाडु के कोयंबटूर के पास सुलूर में स्थित है.
वायुसेना के एक अधिकारी ने बताया कि तरंग शक्ति सैन्य अभ्यास में वायुसेना के एलसीए तेजस, मिराज 2000 और राफेल हिस्सा लेंगे. ‘तरंग शक्ति’ युद्धाभ्यास में दुनिया की 12 वायु सेनाओं के जांबाज फाइटर और स्ट्रैटेजिक लिफ्ट विमान शामिल हो सकते हैं. इस युद्धाभ्यास में अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया, स्पेन, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी और यूएई समेत 12 देशों के फाइटर जेट भी हिस्सेदारी करेंगे.
वायुसेना के अधिकारी ने बताया कि तरंग शक्ति युद्धाभ्यास अमरीका के ‘रेड फ्लैग वॉर गेम’ के स्तर का होगा. रेड फ्लैग वॉर गेम में नाटो देश शामिल होते हैं. रेड फ्लैग वॉर गेम जून, 2023 में हुआ था और इसमें भारत अपने राफेल लड़ाकू विमान लेकर गया था.
भारतीय वायुसेना पहली बार तरंग शक्ति युद्धाभ्यास का आयोजन कर रही है. इस अभ्यास में शामिल होने के लिए 51 देशों के निमंत्रण भेजा गया था. तरंग शक्ति 2024 सैन्य अभ्यास में 10 देशों की वायुसेना अपने फाइटर और ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ़्ट के साथ शामिल होंगी. इनमें ऑस्ट्रेलिया के F-18, बांग्लादेश का C-130, फ्रांस का राफेल, जर्मनी, स्पेन, यूके टाईफून फाइटर, ग्रीस F-16, अमेरिका A-10, F-16, FRA के साथ शामिल होने जा रहे हैं.
भारतीय वायुसेना के राफेल, सुखोई, मिराज, जगुआर, तेजस, मिग 29, प्रचंड और रुद्र अटैक हैलिकॉप्टर, ALH ध्रुव, C-130, IL-78, AWACS असेट शामिल होंगे.
Tags: Indian air force, Jodhpur News
FIRST PUBLISHED : July 31, 2024, 17:34 IST
Source link