Stone pelting on two policemen in Tirgola locality of the city, policeman injured | मामला दर्ज, आरोपियों की तलाश जारी

बड़वानी35 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बड़वानी शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के तिरगोला में पुलिसकर्मियों पर सोमवार देर रात को पथराव हो गया, जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए।
घायल पुलिसकर्मी गंगाराम मंडलोई ने बताया कि कल उनकी ड्यूटी पुलिस चार्ली टीम में लगी थी देर रात को शहर भ्रमण के दौरान कोतवाली थाने से फोन आया कि तिरगोला मौहल्ले में कुछ विवाद हो रहा है। उसी दौरान मे और मेरे साथ ड्यूटी पर मौजूद चंपालाल खोड़े हम दोनों मोटरसाइकिल से तिरगोला मौहल्ले पहुंचे। जहां विवाद हो रहा था मोहल्ले के ही लोग आपस में लड़ाई कर रहे थे उसी दौरान हमने उन लोगों को छुड़ाया और अलग-अलग किया और समजाइस देते हुए थाने ले जाने लगे।
उसी दौरान तिरगोला निवासी रोशन नामक युवक ने पत्थर उठाकर एकदम से पथराव कर दिया। जिसमें पुलिस कर्मी गंगाराम मंडलोई और चंपालाल खोड़े घायल हो गए तत्काल कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। जहां पुलिस कर्मी गंगाराम मंडलोई को गंभीर चोट आई। साथ ही एक अन्य पुलिस कर्मी चंपालाल खोड़े को मामूली चोट आई पुलिस कर्मी गंगाराम का जिला अस्पताल में उपचार जारी है। वहीं पथराव करने के बाद रोशन नामक युवक मौके से फरार हो गया। कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है आरोपी की तलाश जारी है।





Source link