FIITJEE Classes scam, classes closed at centers | इंदौर में फिटजी कोचिंग के सेंटरों पर क्लासेस बंद: पेरेंट्स ने कलेक्टर से शिकायत कर फीस वापस दिलवाने की मांग की – Indore News

आईआईटी-जेईई की तैयारी करवाने वाली कोचिंग क्लास फिटजी के सेंटर इंदौर में बंद हो गए हैं। सेंटरों पर क्लासेस नहीं लग रही है। टीचर सेंटर छोड़ चुके है। परेशान परिजन मंगलवार को कलेक्टर ऑफिस पहुंचे। प्रशासन से मामले की शिकायत कर पेरेंट्स ने बच्चों की जमा फीस
.
दरअसल, फिटजी कोचिंग क्लासेस बंद हो गई है JEE सहित अन्य कांपटीशन एग्जाम की तैयारी करने वाले इंदौर के तीन कोचिंग सेंटर बंद होने से स्टूडेंट का भविष्य अंधकार में हो गया है। स्टूडेंट्स द्वारा 1 से 2 लाख रुपए एडवांस देकर कोचिंग क्लास में एडमिशन लिया गया था। अचानक कोचिंग क्लास मैनेजमेंट ने हाथ पीछे खींच लिए। क्लासेस लगना बंद हो गई। पेरेंट्स ने क्लासेस के बारे में सेंटरों पर पता किया तो उन्हें फंड नहीं होने की बात मैनेजमेंट ने कही।
दो साल की एडवांस फीस ली
फिटजी सेंटर में हमने आईआईटी-जेईई की तैयारी के लिए बच्चे का एडमिशन करवाया था। हमसे दो साल की फीस एडवांस में ले ली गई है। फीस लेने के बाद फिटजी वालों ने बच्चों की क्लास लेना बंद कर दी है। जेईई की कोचिंग बच्चे ले रहे हैं लेकिन पिछले एक महीने से कोचिंग देना बंद कर दिया है। टीचर सेंटर जोड़ कर जा चुके हैं। फिटजी वालों का कहना है कि उनके पास फंड नहीं है। फिलहाल हमारे पास 50 पेरेंट्स की लिस्ट है, जिनका टोटल अमाउंट 50 लाख रुपए होता है। ये फीस हमें दिलाई जाए। फिटजी मैनेजमेंट फीस हड़पना चाहता है। इंदौर में फिटजी की तीन ब्रांच है। कलेक्टर ने 7 दिन में मामले का निराकरण कर फीस वापस दिलवाने की मांग की है। आज की स्थिति में बच्चे का दूसरे सेंटर में एडमिसन करवाने के लिए भी फंड नहीं है।
रवि अरोरा, शिकायतकर्ता पालक
ये बोले कलेक्टर
कोचिंग क्लास फिटजी में पढ़ने वाले बच्चों के पेरेंट्स शिकायत करने आए थे। पेरेंट्स का कहना है कि बच्चों की क्लासेस नहीं लग रही है। फीस भी वापस नहीं की जा रही है। बहुत ही गंभीर मामला है। अगले दो-तीन दिनों में टीम भेजकर वहां जांच करवाएंगे। अगर शिकायत सही पाई गई तो संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी होगी। क्लासेस नहीं लग रही है तो फीस भी वापस करवाई जाएगी।
आशीष सिंह, कलेक्टर
Source link