ग्रामीणों ने पकड़ा गौवंश से भरा ट्रक, पुलिस को सौंपा

5 पर दर्ज हुआ मुकदमा, एक आरोपी गिरफ्तार
सटई। बीती रात करीब 8 बजे थाना अंतर्गत ग्राम अमरौनियां में नीम की टीक के पास मौजूद जंगल से ग्रामीणों ने गौवंश से भरा एक ट्रक पकड़ा है। इस ट्रक को पुलिस के हवाले किया गया है। वहीं पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर कुल 5 लोगों पर मामला दर्ज किया है। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में बहुत दिनों से भैसों और बकरियों की चोरी का सिलसिला जारी है जिसके चलते उन्होंने स्वयं चोरों को पकडऩे का निश्चय किया। इसके बाद ग्रामीणों ने अपने मुखबिर सक्रिय किए और बीते रोज उन्हें सूचना मिली कि नीम की टीक के पास स्थित जंगल में एक ट्रक खड़ा है और करीब 10 से 15 अज्ञात लोग भी हैं। ग्रामीणों ने मौके पर जाकर देखा तो ट्रक के अंदर लगभग 50 गायों को बड़ी ही निर्दयता से भरा गया था। ग्रामीणों को अपनी ओर आता देख सभी आरोपी तो भाग खड़े हुए लेकिन ट्रक का क्लीनर जो कि सो रहा था, लोगों की पकड़ में आ गया। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी प्रदीप सर्राफ ने एक टीम के साथ स्वयं मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से ट्रक में भरी हुई सभी गायों को सुरक्षित बाहर निकालकर सलैया गौशाला भेजा गया। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सहित 5 अन्य लोगों पर मुकदमा कायम किया गया है। पकड़े गए आरोपी का नाम शब्बीर खान 40 वर्ष निवासी सारंगपुर जिला राजगढ़ (म.प्र.) है। ट्रक को थाना में रखवाया गया है। इस अवसर पर ग्रामीणों ने प्रशासन से अमरौनिया क्षेत्र में पुलिस चौकी स्थापित करने की भी मांग की है।