देश/विदेश

दोस्‍त की बीवी को दिल दे बैठा सद्दाम…मौका पाकर एक दिन घर पहुंचा, कर दिया ऐसा कांड, जानकर पुलिस के भी उड़े होश

नई दिल्‍ली. गुवाहाटी में एक दिल दहला देने वाला वाक्‍या सामने आया है. दो दोस्‍तों के बीच विवाद हुआ और एक ने दूसरे को गोली मार दी. दोनों बचपन के दोस्‍त थे. फिर अचानक एक दिन सद्दाम हुसैन की हत्‍या उसी के दोस्‍त ने क्‍यों कर दी. मन में यह सवाल उठना लाजमी है कि आखिर दोनों के बीच ऐसा क्‍या हुआ जो बात हत्‍या तक पहुंच गई. दरअसल, जांच के दौरान पत चला कि मृतक सद्दाम हुसैन अपने दोस्‍त की पत्‍नी से प्‍यार कर बैठा था. यह कोई एकतरफा प्‍यार नहीं था. दोस्‍त की पत्‍नी भी मृतक को दिल दे बैठी थी. दोनों के बीच प्‍यार परवान चढ़ा और मृतक दोस्‍त की बीवी के घर पहुंचा और उसे अपने साथ भागने के लिए राजी करा लिया.

सद्दाम दोस्‍त की बीवी को साथ लेकर भाग गया. पीछे से बापन पत्‍नी की तलाश कर रहा था. उसे जानकारी मिली कि सद्दाम उसकी बीवी को भगा कर ले गया है.  इस बात से नाराज बापन देबनाथ ने गोली मारकर सद्दाम की हत्या कर दी. सद्दाम हुसैन कलाईगांव के अमगुरी में इलेक्ट्रीशियन का काम करत था. वहीं उसका दोस्‍त बापन पेश से प्‍लंबर था. रिपोर्ट के अनुसार पांच मार्च शाम चार बजे बापन ने सद्दाम को गोली मार दी थी. इलाज के दौरान उसने अस्‍पताल में दम तोड़ दिया. वारदात से 11 दिन पहले ही सद्दाम दोस्‍त की पत्‍नी को भगा कर अपने साथ ले गया था.

यह भी पढ़ें:- दिल्‍लीवालों के लिए खुशखबरी: बिजली बिल पर केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, 200 यूनिट तक फ्री और 400 तक…

गुवाहाटी पुलिस उपायुक्त (पूर्व) मृणाल डेका ने इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान कहा, ‘पीड़ित और हमलावर एक-दूसरे को जानते थे और घटना से पहले उनके बीच बहस भी हुई थी. पीड़ित को तुरंत शहर में स्थित एक अस्पताल ले जाया गया और वह इस समय अपने जीवन के लिए संघर्ष कर रहा है. घटना के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी बापन को गिरफ्तार कर लिया.’ पुलिस फिलहाल इस बात की जांच कर रही है कि बापन के पास यह बंदूक कैसे आई. पुलिस कस्‍टडी में उससे पूछताछ जारी है. इस घटना के बाद इलाके के लोग भी दहशत में हैं.

Tags: Guwahati, Guwahati News, North East


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!