Demand to close illegal liquor shop | अवैध शराब दुकान बंद कराने की मांग, कहा- खुलेआम बेची जा रही शराब

शिवपुरी6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शिवपुरी शहर के मनीयर क्षेत्र की आदिवासी बस्ती के प्रधानमंत्री आवास में अवैध रूप से संचालित कच्ची व देशी शराब की दूकान को बंद कराने को लेकर बस्ती के लोगों ने जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर तत्काल प्रभाव से शराब की अवैध रूप से स्थापित की गई। दुकान को बंद कराने की मांग की है।
मनियर आदिवासी बस्ती बार्ड क्रमांक 12 के रहने वाले लोगों ने बताया कि बीच बस्ती में प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान में खुलेआम शराब बेची जा रही है जिससे बस्ती का माहौल दिन प्रतिदिन बिगड़ता जा रहा है। आए दिन लोग बस्ती में गाली गलौच कर बहन बेटियों के साथ गंदी हरकतें करते हैं। साथ ही झगडे़ बढ़ रहे हैं।
लोगों ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास में किराने की दुकान की ओट में आवेश रूप से शराब बेचीं जा रही है। यह दुकान सुबह से देर रात तक खुली रहती है और किसी भी समय इस दुकान से आसानी से शराब उपलब्ध कराई दी जाती है। जिससे हमारे बच्चों एवं परिवार पर बुरा असर पड़ रहा है।
जबकि यहां से 200 मीटर की दूरी पर प्राईवेट स्कूल है जहां हर रोज बच्चों का आना जाना होता है। इससे पहले भी हम कोतवाली में शिकायत कर चुके हैं, परंतु आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं हुई हैं, इसलिए हम मनियर निवासी आपके यहां शिकायत कर रहे हैं।
मनियर आदिवासी बस्ती के रहने वाले दीपक ने बताया आज आबकारी विभाग सहित कलेक्टर और कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। अगर तीन दिनों के भीतर अवैध रूप से संचालित शराब की दुकान को बंद नहीं कराया गया तो बस्ती के सभी लोग धरना प्रदर्शन करेंगे।

Source link