Initiative of Mauganj Municipal Council | मऊगंज नगर परिषद की पहल: सफाई मित्रों को दी मौसमी बीमारियों से बचाव संबंधी जानकारी; किया सुरक्षा किट का वितरण – Mauganj News

मऊगंज जिले की नईगढ़ी नगर परिषद अध्यक्ष नागिता गुप्ता और CMO हेमंत त्रिपाठी के निर्देशन में मंगलवार को सफाई मित्रों को मौसमी बीमारियों से बचाव संबंधी जानकारी दी। इस दौरान उन्हें बरसाती कपड़े, रेनकोट सहित जूते और अन्य सामग्री का वितरण किया गया।
.
इस अवसर पर नपा अध्यक्ष नागिता गुप्ता ने कहा कि सफाई मित्रों के जोखिम को कम करने और बीमारी से बचाने के लिए बुनियादी स्वच्छता रखने और मौसमी बीमारियों से बचाव संबंधी जानकारी दी गई। इस दौरान उन्हें उचित व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई किट) प्रदान कर उपयोग करने के तरीके बताए। साथ ही चश्मा, कपड़े, चेहरे का मुखौटा, दस्ताने और जूते भी वितरित किए।
इस दौरान उन्हें स्वास्थ्य सबंधी जानकारी देते हुए समय-समय पर टिटनेस, हेपेटाइटिस ए, हेपेटाइटिस बी आदि का टिका लगवाने की सलाह दी गई। कार्यक्रम में अन्य अधिकारी-कर्मचारी भी मौजूद रहे।

Source link