स्पोर्ट्स/फिल्मी

जिम्बाब्वे में युसूफ पठान की धमाकेदार पारी, बेटे को दिया भारत के लिए खेलने का संदेश | Yusuf Pathan’s explosive innings in Zimbabwe, gave his son a message to play for India

Cricket

oi-Antriksh Singh

Google Oneindia News

भारत
के
पूर्व
धाकड़
बल्लेबाज
युसूफ
पठान
ने
जिम्बाब्वे
में
जारी
टी10
टूर्नामेंट
के
पहले
क्वालीफायर
मुकाबले
में
जिस
तरह
की
तूफानी
बल्लेबाजी
की,
उसने
भारतीय
क्रिकेट
में
उनके
पुराने
दिनों
की
यादें
ताजा
कर
दी
हैं।

युसूफ
ने
अपनी
तूफानी
पारी
के
दम
पर
जिम
अफ्रो
टी10
टूर्नामेंट
में
अपनी
टीम
जोबर्ग
बुफेलोज
को
फाइनल
में
भी
पहुंचा
दिया।
खास
बात
यह
है
कि
इस
दौरान
उनका
बेटा
भी
अपने
पिता
की
नायाब
पारी
का
गवाह
बना।

(Photo-
ZimAfroT10
Twitter)

 Yusuf Pathan gave his son a message to play for India

युसूफ
ने
जब
26
गेंदों
पर
80
रनों
की
नाबाद
पारी
खेली,
तो
उनके
बेटे
के
लिए
सीखने
के
लिए
बहुत
कुछ
मौजूद
था।
मैच
के
बाद
भारत
के
पूर्व
ऑलराउंडर
का
कहना
है,
“ये
मेरे
लिए
टी10
टूर्नामेंट
का
पहला
ही
अनुभव
है,
लेकिन
जब
आप
140
रनों
का
पीछा
कर
रहे
हो,
तब
सोचने
के
लिए
ज्यादा
कुछ
नहीं
बचता।
ये
पारी
मेरे
लिए
खास
में
से
एक
थी।”

युसूफ
ने
आगे
कहा,
“साथ
ही,
मेरा
बेटा
रॉयल
बॉक्स
में
बैठकर
ये
मैच
देख
रहा
था
और
मैं
चाहता
था
कि
वो
ये
खास
पल
देखे।
मैं
चाहता
हूं
वो
अपने
पिता
पर
गर्व
करे।
उम्मीद
है,
वो
इन
सब
चीजों
से
प्रभावित
होकर,
एक
दिन
भारत
के
लिए
खेलने
के
लिए
प्रेरित
होगा।”

युसूफ
को
जोबर्ग
बफेलोज
टीम
के
साथिया
द्वारा
प्यार
से
शुंबा
कहकर
बुलाया
जाता
है,
जिसका
मतलब
शेर
होता
है।
युसूफ
ने
बताया
कैसे
उनकी
टीम
के
प्लेयर्स
ने
फाइनल
तक
पहुंचने
के
लिए
मेहनत
की
है।
उन्होंने
कहा,
“मैंने
जिम्बाब्वे
के
युवा
खिलाड़ियों
से
बात
की
है
और
उन्हें
हर
बार
मोटिवेट
किया
है।
हमने
छोटी
और
काम
की
चीजें
भी
की
हैं।
हर
किसी
ने
अपना
रोल
निभाया
है।”

युसूफ पठान ने लगाई हरारे के मैदान पर 'आग', 26 गेंदों में 80 रन बनाकर बफेलोज को फाइनल में पहुंचायायुसूफ
पठान
ने
लगाई
हरारे
के
मैदान
पर
‘आग’,
26
गेंदों
में
80
रन
बनाकर
बफेलोज
को
फाइनल
में
पहुंचाया

“मैं
युवा
खिलाड़ियों
से
खुश
हूं,
क्योंकि
ये
एक
बड़ा
टूर्नामेट
है,
जब
आप
इसमें
योगदान
देते
हैं,
तो
ये
आपके
करियर
के
लिए
बढ़िया
होता
है।
युवाओं
को
कॉन्फिडेंस
देना
सीनियर
की
जिम्मेदारी
होती
है।
जब
हम
युवा
थे,
तो
हमने
भी
अपने
सीनियरों
से
काफी
कुछ
सीखा।”


फाइनल
में
मिली
हार-

बता
दें,
इस
टूर्नामेंट
के
फाइनल
मैच
में
जोबर्ग
बफेलोज
की
टीम
डरबन
कलंदर्स
से
8
विकेट
से
हार
गई।
युसूफ
पठान
ने
इस
मैच
में
14
गेंदों
पर
25
रनों
की
पारी
खेली
और
उनकी
टीम
ने
10
ओवर
में
4
विकेट
के
नुकसान
पर
127
रनों
का
स्कोर
बनाया।
इसके
जवाब
में
डरबन
कलंदर्स
की
टीम
ने
9.2
ओवर
में
2
विकेट
के
नुकसान
पर
टारगेट
हासिल
कर
लिया।

Read more about:

English summary

Yusuf Pathan stunned everyone by playing an innings of 80 runs in 26 balls in Zimbabwe. His son was also present in the match.


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!