मध्यप्रदेश
News about work of railway passengers | हरदा, इटारसी में रुकेगी मऊ-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, ट्रेन का मिला हाल्ट

नर्मदापुरमकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक तस्वीर।
मऊ-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मऊ के मध्य चलने वाली साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाएगी। इस ट्रेन का भोपाल मंडल के इटारसी, हरदा स्टेशन पर रुकेगी। रेल मंत्रालय द्वारा दोनों स्टेशन पर हाल्ट मिला है। गाड़ी संख्या 15181 मऊ-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन 16 दिसंबर से प्रति शनिवार को मऊ जंक्शन स्टेशन से 22.15 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 14.35 बजे इटारसी पहुंचकर, 14.45 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 15.30 बजे हरदा पहुंचकर, 15.32 बजे हरदा से प्रस्थान कर, तीसरे दिन (सोमवार को) 03.45 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 15182 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मऊ
Source link