स्पोर्ट्स/फिल्मी

WCT Points Table: पाकिस्तान की टीम ने हासिल किया टॉप स्थान, भारतीय टीम निचले स्थान पर | WTC Points Table after Sri Lanka vs Pakistan test, Pak on top and India 2nd in the list

Cricket

oi-Naveen Sharma

Google Oneindia News


WTC
Points
Table
:
श्रीलंका
के
खिलाफ
टेस्ट
सीरीज
में
पाकिस्तानी
टीम
ने
बेहतरीन
खेल
का
प्रदर्शन
किया।
बारिश
से
प्रभावित
दूसरे
टेस्ट
के
चौथे
दिन
श्रीलंका
पर
पाकिस्तान
ने
एक
बड़ी
जीत
दर्ज
कर
ली।
गेंदबाजी
और
बल्लेबाजी
दोनों
ही
विभाग
में
पाक
टीम
ने
अव्वल
दर्जे
का
खेल
दिखाया।

पाकिस्तानी
टीम
की
सीरीज
में
2-0
से
जीत
के
बाद
अंक
तालिका
की
स्थिति
भी
देखने
लायक
है।
100
फीसदी
जीत
का
रिकॉर्ड
लेकर
पाकिस्तानी
टीम
तालिका
में
टॉप
पर
है।
भारतीय
टीम
का
जीत
प्रतिशत
लगभग
67
का
है।
वेस्टइंडीज
के
खिलाफ
बारिश
के
कारण
दूसरा
टेस्ट
ड्रॉ
हो
गया
था।

sri lanka vs pakistan

WI vs IND: 7 दिन पहले खेला पहला टेस्ट मैच, अब किया भारतीय टीम के लिए वनडे में डेब्यूWI
vs
IND:
7
दिन
पहले
खेला
पहला
टेस्ट
मैच,
अब
किया
भारतीय
टीम
के
लिए
वनडे
में
डेब्यू

भारतीय
टीम
वर्ल्ड
टेस्ट
चैम्पियनशिप
की
तालिका
में
इस
समय
नम्बर
दो
पर
है।
ऑस्ट्रेलिया
और
इंग्लैंड
के
बीच
इस
समय
एशेज
सीरीज
चल
रही
है।
ऑस्ट्रेलिया
तीसरे
स्थान
पर
है।
ऑस्ट्रेलिया
का
जीत
प्रतिशत
54
से
थोड़ा
ज्यादा
है।
इंग्लैंड
की
टीम
29
प्रतिशत
के
साथ
चौथे
स्थान
पर
है।
लगभग
17
प्रतिशत
के
साथ
वेस्टइंडीज
पांचवें
नम्बर
पर
है।

(Photo:
Pakistan
Cricket)

ऑस्ट्रेलिया
और
इंग्लैंड
के
बीच
मैनचेस्टर
टेस्ट
मैच
में
जबरदस्त
मुकाबला
हुआ
था।
इंग्लिश
टीम
इस
मैच
में
जीत
दर्ज
करने
की
तरफ
बढ़
रही
थी
लेकिन
ऐसा
नहीं
हुआ।
बारिश
के
कारण
मुकाबला
ड्रॉ
समाप्त
हो
गया।
ऑस्ट्रेलियाई
टीम
को
बारिश
ने
हार
से
बचा
लिया।
अन्यथा
अंक
तालिका
की
स्थिति
में
बदलाव
देखने
को
मिल
सकता
था।

वर्ल्ड
टेस्ट
चैम्पियनशिप
के
तीसरे
चक्र
में
न्यूजीलैंड,
दक्षिण
अफ्रीका,
बांग्लादेश
की
टीमों
ने
अभी
तक
कोई
मुकाबला
नहीं
खेला
है।
श्रीलंकाई
टीम
दोनों
मैच
हारी
है,
ऐसे
में
उनका
जीत
प्रतिशत
जीरो
है
और
टीम
सबसे
निचले
स्थान
पर
है।
पाकिस्तानी
टीम
ने
श्रीलंका
को
दोनों
मैचों
में
धाकड़
अंदाज
में
हराया
है।
हालांकि
अभी
इस
चक्र
की
शुरुआत
हुई
है।
आने
वाले
समय
में
कई
बदलाव
दिखेंगे।
इंग्लैंड
और
ऑस्ट्रेलिया
के
बीच
एशेज
सीरीज
का
पांचवां
मैच
चल
रहा
है।
इस
मैच
के
नतीजे
के
बाद
भी
चीजें
बदल
जाएंगी।

English summary

WTC Points Table after Sri Lanka vs Pakistan test, Pak on top and India 2nd in the list


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!