राजस्थान में पशुपालकों की लगेगी लॉटरी, पशुओं की मौत का मिलेगा मुआवजा, भजनलाल सरकार देगी संबल

जयपुर. राजस्थान की भजनलाल सरकार सूबे के किसानों और पशुपालकों को बड़ा तोहफा देने जा रही है. राजस्थान में अब दुर्घटना या फिर किसी अन्य कारण से मरने वाले पशुओं के लिए पशुपालकों और किसानों को मुआवाजा दिया जाएगा. राज्य सरकार की मंगला पशु बीमा योजना जल्द ही मूर्त रूप लेने वाली है. इस योजना के तहत दुधारू गाय, भैंस, बकरी, भेड़ और ऊंटनी का बीमा किया जाएगा. प्रत्येक परिवार से एक पशु का बीमा किया जाएगा. खास बात यह है कि पशुपालकों को इसके लिए कोई भी प्रीमियम नहीं देना होगा.
राजस्थान में वर्तमान में दुर्घटना में मारे जाने वाले पशुओं के लिए पशुपालकों को कोई मुआवजा नहीं मिलता है. मंगला पशु बीमा योजना ऐसे पशुपालकों के लिए आर्थिक संबल बनेगी. मंगला पशु बीमा योजना को लेकर पशुपालन विभाग ने काम तेज कर दिया है. पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत के निर्देशों के बाद पशु बीमा योजना की गाइडलाइन तैयार की जा रही है. बीमा का लाभ सभी पशुपालकों को मिले इसके लिए सभी जनाधार कार्ड धारक पशुपालक बीमा में आवेदन करने के पात्र होंगे.
पशुपालकों का चयन लॉटरी से किया जाएगा
बीमा का लाभ दिलाने के लिए बीमा विभाग की ओर से एक सॉफ्टवेयर तैयार किया जा रहा है. सॉफ्टवेयर तैयार होने के बाद पशुपालकों से आवेदन मंगवाए जाएंगे. प्राप्त आवेदनों के आधार पर बीमा के लिए पशुपालकों का चयन लॉटरी से किया जाएगा. पशुपालन विभाग के सचिव डॉ. समित शर्मा ने बताया कि इस योजना से लाखों पशुपालकों को काफी लाभ मिलेगा. राज्य सरकार ने मंगला पशु बीमा योजना के तहत 400 करोड़ रुपये का बीमा करने का लक्ष्य रखा है. योजना के तहत दुधारु गाय, भैंस, बकरी और भेड़ के अलावा एक लाख ऊंटनी का बीमा किया जाएगा.
बीमा का क्लेम सीधा पशुपालकों के खातों में जाएगा
पशुपालन विभाग के सचिव डॉ.समित शर्मा ने बताया कि दुधारु पशुओं की किसी भी प्राकृतिक या आकस्मिक दुर्घटना जैसे आग लगने, सड़क दुर्घटना, आकाशीय बिजली गिरने, जहरीला घास खाने या कीड़ा काटने और किसी बीमारी से मौत होने पर बीमा का क्लेम मिलेगा. पशुपालकों को बीमा का क्लेम सीधे खातों में भेजा जाएगा. फिलहाल पशुपालन विभाग इस योजना के लिए सॉफ्टवेयर और गाइडलाइन तैयार कर रहा है. उसके बाद पशुपालकों से आवेदन लिए जाएंगे. एक परिवार से एक ही पशु का बीमा इसलिए किया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा पशुपालक इस योजना का लाभ उठा सकें.
Tags: Bhajan Lal Sharma, Jaipur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : October 19, 2024, 16:37 IST
Source link