Ashes 2023: पांचवें टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम का ऐलान, दिग्गज खिलाड़ी को इस बार भी किया शामिल | Ashes 2023: England announced team for 5th test against australia

Cricket
oi-Naveen Sharma
Ashes
2023:
एशेज
सीरीज
का
चौथा
टेस्ट
मैच
ड्रॉ
के
रूप
में
समाप्त
हुआ
था।
ऑस्ट्रेलिया
की
टीम
को
बारिश
ने
बचा
लिया
था
और
इंग्लैंड
का
सपना
टूट
गया।
ऑस्ट्रेलिया
को
चौथे
और
पांचवें
दिन
बारिश
ने
बचाते
हुए
मुकाबला
ड्रॉ
कराने
में
मदद
की
थी।
सीरीज
में
ऑस्ट्रेलिया
2-1
से
आगे
है।
पांचवें
मैच
में
इंग्लैंड
की
कड़ी
परीक्षा
होने
वाली
है।
करो
या
मरो
वाला
मैच
होगा।
ऐसे
में
इंग्लैंड
की
टीम
का
ऐलान
भी
कर
दिया
गया
है।
जेम्स
एंडरसन
को
एक
बार
फिर
से
टीम
में
शामिल
कर
लिया
गया
है।
पिछले
मैच
के
लिए
घोषित
टीम
से
किसी
भी
खिलाड़ी
को
इधर-उधर
नहीं
किया
गया
है।

हरमनप्रीत
कौर
को
किया
जाएगा
इतने
मैचों
के
लिए
बैन,
बांग्लादेश
में
अम्पायरों
को
लताड़ा
था
इंग्लैंड
के
लिए
यह
सीरीज
काफी
उतार-चढ़ाव
वाली
रही
है।
इसके
अलावा
दोनों
टीमों
के
बीच
कड़ी
टक्कर
भी
देखने
को
मिली
है।
शुरुआती
दो
टेस्ट
मैचों
में
इंग्लैंड
को
हार
का
सामना
करना
पड़ा
था।
इसके
बाद
अगले
मैच
में
इंग्लैंड
ने
जीत
दर्ज
करते
हुए
वापसी
की
थी।
चौथे
मैच
में
इंग्लैंड
जीत
के
करीब
थी
लेकिन
इसके
बाद
बारिश
ने
खेल
खराब
कर
दिया।
इंग्लैंड
की
बैटिंग
लाइनअप
इस
समय
धाकड़
दिखाई
दे
रही
है।
पांचवां
मैच
निर्णायक
है
और
दोनों
टीमों
के
लिए
अहम
है।
इंग्लैंड
को
जीत
दर्ज
करनी
होगी।
ड्रॉ
होने
पर
सीरीज
ऑस्ट्रेलिया
के
पक्ष
में
चली
जाएगी।
इंग्लैंड
के
लिए
करो
या
मरो
वाला
मैच
है।
प्लस
पॉइंट
यह
है
कि
मेजबान
टीम
अब
फॉर्म
में
आ
गई
है।
देखना
होगा
कि
अंतिम
टेस्ट
मैच
में
ऑस्ट्रेलिया
का
प्रदर्शन
कैसा
होगा
और
उनकी
क्या
रणनीति
होगी।
हालांकि
इंग्लैंड
को
हराना
आसान
काम
नहीं
होगा।
अंतिम
टेस्ट
के
लिए
इंग्लंड
की
टीम
बेन
स्टोक्स
(कप्तान),
मोइन
अली,
जेम्स
एंडरसन,
जोनाथन
बेयरस्टो,
स्टुअर्ट
ब्रॉड,
हैरी
ब्रूक,
जैक
क्रॉली,
बेन
डकेट,
डैन
लॉरेंस,
ओली
रॉबिन्सन,
जो
रूट,
जोश
टोंग,
क्रिस
वोक्स,
मार्क
वुड।
English summary
Ashes 2023: England announced team for 5th test against Australia
Source link