स्पोर्ट्स/फिल्मी

Ashes 2023: लगातार दो दिन बारिश ने ऑस्ट्रेलिया को बचाया, मैच ड्रॉ होने से इंग्लैंड का टूटा सपना | Ashes 2023: England and Australia 4th test draw after heavy rain on day five

Cricket

oi-Naveen Sharma

Google Oneindia News


Ashes
2023:

मैनचेस्टर
टेस्ट
मैच
में
बारिश
ने
इंग्लैंड
का
सपना
तोड़
दिया
और
मुकाबला
ड्रॉ
हो
गया।
पांचवें
दिन
लगातार
बारिश
की
वजह
से
खेल
नहीं
हो
पाया
और
अंततः
इस
मैच
को
ड्रॉ
घोषित
कर
दिया
गया।
आज
के
दिन
में
एक
भी
गेंद
का
खेल
संभव
नहीं
हो
पाया।
लगातार
बारिश
का
खलल
रहा।

दूसरी
पारी
में
ऑस्ट्रेलिया
का
स्कोर
5
विकेट
पर
214
रन
था।
मिचेल
मार्श
31
और
कैमरन
ग्रीन
3
रन
बनाकर
क्रीज
पर
थे।
ऑस्ट्रेलिया
की
टीम
61
रनों
से
पीछे
थी।
इंग्लैंड
के
पास
मुकाबला
जीतकर
सीरीज
में
बराबरी
करने
का
एक
बेहतरीन
मौका
था
लेकिन
बारिश
ने
गेम
बिगाड़
दिया।

england vs australia

WI vs IND: सिराज के पंजे ने वेस्टइंडीज को किया घायल, चौथे दिन मेजबान टीम 1 घंटे में ऑल आउटWI
vs
IND:
सिराज
के
पंजे
ने
वेस्टइंडीज
को
किया
घायल,
चौथे
दिन
मेजबान
टीम
1
घंटे
में
ऑल
आउट

ऑस्ट्रेलिया
की
टीम
पहली
पारी
में
317
रन
बनाकर
आउट
हो
गई
थी।
सबसे
ज्यादा
रन
बनाने
वाले
बल्लेबाज
मार्नस
लाबुशेन
और
मिचेल
मार्श
थे।
दोनों
की
तरफ
से
इस
मुकाबले
में
51-51
रनों
की
पारियां
देखने
को
मिली।
इंग्लैंड
की
टीम
के
लिए
क्रिस
वोक्स
ने
बेहतरीन
गेंदबाजी
का
प्रदर्शन
किया
और
5
विकेट
झटके।

जवाबी
पारी
में
खेलते
हुए
इंग्लैंड
के
लिए
जैक
क्रॉली
ने
धमाकेदार
बल्लेबाजी
का
प्रदर्शन
करते
हुए
189
रनों
की
बड़ी
पारी
खेली।
उनके
अलावा
मोईन
अली
ने
फिफ्टी
जड़ी
और
जो
रूट
ने
84
रनों
की
पारी
खेली।
हैरी
ब्रूक
ने
61
रन
बनाए।
बेन
स्टोक्स
भी
पीछे
नहीं
रहे
और
फिफ्टी
जड़ी।

इंग्लैंड
के
विकेटकीपर
बल्लेबाज
जॉनी
बेयरस्टो
ने
शानदार
नाबाद
99
रन
बनाए।
इंग्लैंड
ने
पहली
पारी
में
592
रनों
का
बड़ा
स्कोर
खड़ा
किया
और
ऑस्ट्रेलिया
को
इससे
परेशानी
होनी
थी।
ऑस्ट्रेलिया
के
लिए
गेंदबाजी
में
जोश
हेजलवुड
ने
सबसे
ज्यादा
5
विकेट
झटके।
मिचेल
स्टार्क
और
ग्रीन
को
2-2
विकेट
मिले।

दूसरी
पारी
में
ऑस्ट्रेलिया
की
बैटिंग
के
दौरान
अंतिम
दोनों
दिन
बारिश
का
खलल
देखने
को
मिला
लेकिन
मार्नस
लाबुशेन
ने
बेहतरीन
बल्लेबाजी
का
प्रदर्शन
करते
हुए
111
रन
बनाए।
पहली
पारी
में
भी
उनके
बल्ले
से
फिफ्टी
देखने
को
मिली
थी।
इंग्लैंड
के
लिए
मार्क
वुड
ने
3
विकेट
झटके।
सीरीज
में
अंतिम
मैच
बचा
है
और
ऑस्ट्रेलिया
2-1
से
आगे
है।

English summary

Ashes 2023: England and Australia 4th test draw after heavy rain on day five


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!