देश/विदेश

घर पर पानी फेंकने से मना किया तो महिला को निर्वस्त्र कर पीटा, प्राइवेट पार्ट को पहुंचाया नुकसान

हाथरस. यूपी के हाथरस में कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के एक मोहल्ले में कुछ दबंगों ने एक विधवा महिला को सड़क पर नंगा करके पीटने का आरोप लगाया है. इस महिला के गंभीर चोटें आई हैं. इस मामले में महिला ने मुख्यमंत्री से शिकायत की है. वहीं अब कई दिनों बाद पुलिस ने इस मामले में पीड़ित महिला का डाक्टरी परीक्षण कराकर मामले में मुकदमा दर्ज किया है.

मिली जानकारी के अनुसार शहर के हाथरस गेट कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला की रहने वाली एक विधवा महिला का आरोप है कि 28 जनवरी को जब वह अपने घर पर झाड़ू लगा रही थी तब उसके पड़ोस में रहने वाली एक युवती ने उसके घर पर पानी फेंक दिया. जब उन्होंने पानी फेंकने से मना किया तो पड़ोसी ने महिला को घर से बाहर निकालकर खूब पीटा.

घर के खींचकर सड़क पर ले गए पड़ोसी

पीड़िता महिला का कहना है कि उसने जब यह कहा कि उसने अपने घर पर अभी पेंट कराया है और इस तरह से उसके घर पर पानी न फेंकें. पड़ोसी महिला और उसके परिवार के अन्य लोग पीड़िता को घर के बाहर खींचकर सड़क पर ले गए. इसके बाद सभी लोगों ने पीड़िता पर हमला कर दिया. इन लोगों ने मेरे कपड़े उतार दिए और बेल्ट, डंडों से पीटा. महिला ने आरोप लगाया है कि इस घटना के बाद से उनकी लोक लज्जा भंग हो गई और उनके प्राइवेट पार्ट में भी चोट लगी है. महिला का कहना है कि उनके पति की करीब 10 साल पहले मौत हो चुकी है. उनकी एक दिव्यांग लड़की है, कोई बेटा नहीं है.

महिला ने सीएम से की न्याय की अपील

पीड़ित महिला ने इस मामले में मुख्यमंत्री से भी शिकायत की है और इस मामले में उन्हें न्याय दिलाने की अपील की है. महिला प्राइवेट स्कूल में अध्यापिका है. पुलिस ने आज इस महिला का डाक्टरी परीक्षण कराया है. इस महिला के गुप्तांगों पर चोट के निशान हैं. इधर इस मामले में कोतवाली प्रभारी हाथरस गेट का कहना है कि इस महिला का डाक्टरी परीक्षण कराया गया है. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. न्यूज 18 को जानकारी देते क्षेत्राधिकारी नगर रामप्रवेश राय ने बताया कि मामला प्रकाश में आया है पुलिस जांच कर रही है. पड़ोसियों में कूड़ा फेकने को लेकर मारपीट हुई है. पुलिस ने महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

Tags: Crime News, Hathras Case, UP news


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!