‘कोई फर्क नहीं पड़ता लोग क्या कहते हैं…,’ दीप दासगुप्ता ने विराट कोहली के शतक को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया | West Indies vs India 2nd Test deep dasgupta Virat Kohli 76th century cricket news

Cricket
oi-Sohit Kumar
WI
vs
IND:
भारत
के
पूर्व
क्रिकेटर
दीप
दासगुप्ता
ने
विराट
कोहली
के
29वें
टेस्ट
शतक
को
लेकर
बड़ी
प्रतिक्रिया
दी
है।
त्रिनिदाद
के
पोर्ट
ऑफ
स्पेन
में
दूसरे
टेस्ट
में
कोहली
ने
अपना
76वां
अंतरराष्ट्रीय
शतक
पूरा
किया।
भारत
के
पूर्व
कप्तान
ने
दिसंबर
2018
के
बाद
से
अपना
पहला
विदेशी
टेस्ट
शतक
दर्ज
किया।
ईएसपीएनक्रिकइंफो
पर
बातचीत
के
दौरान
दीप
दासगुप्ता
ने
कहा
कि,
यह
एक
बहुत
बड़ी
उपलब्धि
है,
मुझे
लगता
है
कि
यह
वास्तव
में
एक
अच्छी
पारी
थी
और
फिर
कुछ
ऐसा
जो
उनके
लिए
बहुत
आसान
नहीं
था।
उसे
वास्तव
में
इसके
लिए
काम
करना
पड़ा,
इसलिए
आपको
इसके
लिए
अधिक
श्रेय
देना
होगा।’

यह
पूछे
जाने
पर
कि
क्या
शतक
क्रिकेटर
के
लिए
पैसा
है,
दासगुप्ता
ने
सहमति
व्यक्त
करते
हुए
कहा
कि,
‘बिल्कुल
हां।’
उन्होंने
आगे
बताया,
‘कोई
फर्क
नहीं
पड़ता
कि
लोग
क्या
कहते
हैं,
संख्याएं
मायने
रखती
हैं।
मैं
ईमानदार
रहूंगा
जब
आप
हमारे
समाज
को
इस
रूप
में
देखते
हैं,
तो
हमारा
अधिकांश
निर्णय
संख्याओं
पर
आधारित
होता
है।
इससे
भी
महत्वपूर्ण
बात
यह
है
कि
उसने
इतने
सालों
में
घर
से
बाहर
शतक
नहीं
बनाया
है।
यह
सिर्फ
उस
बारे
में
नहीं
है
जो
हर
कोई
कह
रहा
है।
यह
आपके
बारे
में
भी
है।
विराट
ऐसे
व्यक्ति
हैं
जिन्होंने
पहले
भी
कहा
है
कि
यह
खुद
को
साबित
करने
की
कोशिश
करने
के
बारे
में
है।
यह
इस
बारे
में
नहीं
है
कि
कोई
और
क्या
कह
रहा
है
या
लोग
क्या
सोचते
हैं।
विराट
कोहली
ने
की
डॉन
ब्रैडमैन
के
29
टेस्ट
शतकों
की
बराबरी
भारत
के
पूर्व
कप्तान
विराट
कोहली
ने
का
ये
पोर्ट
ऑफ
स्पेन
में
29वां
टेस्ट
शतक
है।
कोहली
ने
दोनों
टीमों
के
बीच
खेले
जा
रहे
100वें
टेस्ट
मैच
में
180
गेंदों
में
महत्वपूर्ण
पारी
खेलकर
यह
उपलब्धि
हासिल
की।
पोर्ट
ऑफ
स्पेन
में
शतक
के
साथ
कोहली
ने
ऑस्ट्रेलियाई
दिग्गज
डॉन
ब्रैडमैन
के
29
टेस्ट
शतकों
की
बराबरी
कर
ली
है।
English summary
West Indies vs India 2nd Test deep dasgupta Virat Kohli 76th century cricket news
Source link