अवैध पिस्टल और कारतूस सहित एक गिरफ्तार

छतरपुर। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन और मार्गदर्शन में सिविल लाइन थाना पुलिस ने द्वारा एक युवक को अवैध पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ्तार करने की कार्यवाही की गई है। थाना प्रभारी कमलेश साहू ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों की धरपकड़ के लिये चलाई जा रही मुहिम के तहत मुखबिर की सूचना पर आरोपी को चौबे कॉलोनी तिराहा से पकड़ा गया था। पकड़ा गया युवक मवई थाना श्रीनगर उ.प्र. का रहने वाला है। उसके पास से अवैध पिस्टल और कारतूस बरामद हुए हैं। आरोपी के विरूद्ध 25/27 आम्र्स एक्ट का अपराध कायम कर उसे न्यायालय में पेश किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी के अलावा सहायक उपनिरीक्षक रामकृपाल धाकड़, प्रधान आरक्षक संजय कुमार, जयवेदी, बसंत शर्मा, बृजेन्द्र गुप्ता, आरक्षक मुकेश, युवराज की सराहनीय भूमिका रही।