स्पोर्ट्स/फिल्मी

‘सहवाग को आउट करना सबसे आसान था…,’ पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज ने बताया किसके सामने छूट जाते थे पसीने | world cup naved ul hasan says virender sehwag was the easiest to dismiss

Cricket

oi-Sohit Kumar

Google Oneindia News


Sports
News:

भारत
की
मेजबानी
में
होने
जा
रहे
आईसीसी
वनडे
वर्ल्ड
कप
की
शुरुआत
5
अक्टूबर
से
हो
रही
है।
रोहित
शर्मा
की
अगुवाई
वाली
टीम
15
अक्टूबर
को
पाकिस्तान
से
भिड़ेगी।
जब
भी
भारत-पाकिस्तान
के
बीच
मुकाबले
होते
हैं,
तब
दोनों
तरफ
जबरदस्त
उत्साह
देखने
को
मिलता
है।
फिलहाल,
वर्ल्ड
कप
के
आयोजन
से
पहले
ही
पाकिस्तान
के
पूर्व
तेज
गेंदबाज
राणा
नावेद
उल
हसन
ने
बयानबाजी
के
जरिए
ही
सही,
लेकिन
अपना
गुणगान
करना
शुरू
कर
दिया
है।


द्रविड़
सबसे
मुश्किल
बल्लेबाज
थे-
राणा
नावेद
उल
हसन


दरअसल,
नावेद-उल-हसन
ने
एक
पॉडकास्ट
शो
के
दौरान
कहा
कि,
‘सहवाग
को
आउट
करना
सबसे
आसान
था
और
राहुल
द्रविड़
को
गेंदबाजी
करना
सबसे
मुश्किल
था।’
नावेद-उल-हसन
ने
स्वीकार
किया
कि
राहुल
द्रविड़
सबसे
मुश्किल
बल्लेबाज
थे
जिन्हें
उन्होंने
गेंदबाजी
की।

virender sehwag

वीरेंद्र
सहवाग
ने
251
वनडे
मैचों
में
35.05
की
औसत
से
8,273
रन
बनाए
और
38
अर्द्धशतक
लगाने
के
अलावा
15
शतक
भी
बनाए।
उनका
आखिरी
वनडे
जनवरी
2013
में
कोलकाता
में
पाकिस्तान
के
खिलाफ
था।
सहवाग
ने
19
ट्वेंटी20
अंतरराष्ट्रीय
मैचों
में
दो
अर्धशतकों
के
साथ
394
रन
बनाए।
वह
महेंद्र
सिंह
धोनी
के
नेतृत्व
में
दो
विश्व
कप
विजेता
टीमों
का
हिस्सा
रहे
हैं।

दूसरी
ओर
नावेद-उल-हसन
ने
74
एकदिवसीय
मैच
खेले
और
29.28
की
औसत
से
110
विकेट
लिए।
उनमें
से
आधे
से
ज्यादा
विकेट
भारत
और
वेस्टइंडीज
के
खिलाफ
मिले
हैं।
हालांकि,
उन्होंने
केवल
नौ
टेस्ट
और
चार
टी20I
खेले,
जिसमें
कुल
23
विकेट
लिए।

राणा
नावेद
उल
हसन
ने
इससे
पहले
नादिर
अली
पॉडकास्ट
पर
बातचीत
के
दौरान
कहा
कि,
‘मैं
2004-05
सीरीज
के
बारे
में
बात
कर
रहा
हूं,
जहां
सहवाग
85
रन
पर
खेल
रहे
थे।
मैं
टूर्नामेंट
का
सर्वश्रेष्ठ
खिलाड़ी
था।
सीरीज
ऐसी
थी
कि
हम
2-0
से
पिछड़
रहे
थे।
सीरीज
के
तीसरे
मैच
में
सहवाग
बड़े
हिट
कर
रहे
थे।
मैंने
इंजी
भाई
(इंजमाम
उल
हक)
से
मुझे
गेंद
देने
के
लिए
कहा,
और
फिर
मैंने
धीमी
बाउंसर
फेंकी।’


ये
भी
पढ़ें-
WTC
इतिहास
में
किसके
नाम
है
सबसे
ज्यादा
शतक
लगाने
का
रिकॉर्ड,
टॉप
5
में
भारत
का
एकमात्र
बल्लेबाज

उन्होंने
आगे
कहा
कि,
‘मैं
सहवाग
के
पास
गया
और
कहा
तुम्हें
खेलना
नहीं
आता।
अगर
तुम
पाकिस्तान
में
होते
तो
मुझे
नहीं
लगता
कि
तुम
कभी
अंतरराष्ट्रीय
टीम
में
जगह
बना
पाते।
उन्होंने
मुझसे
कुछ
बातें
कहीं।
वापस
लौटते
हुए
मैंने
इंजी
भाई
से
कहा।
अगली
गेंद
पर
वह
आउट
हो
रहा
है,
और
सहवाग
आउट
हो
गए।
वह
बहुत
अहम
विकेट
था।
हम
उस
विकेट
के
बिना
बिना
मैच
नहीं
जीत
सकते
थे।

English summary

world cup naved ul hasan says virender sehwag was the easiest to dismiss


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!