मध्यप्रदेश

BJP leaders coming from Bhopal met with an accident | भोपाल से आ रहे बीजेपी के नेताओं का एक्सीडेंट: बरखेड़ा में ट्रक से हुई कार की टक्कर, मंडल अध्यक्ष समेत 3 घायल – narmadapuram (hoshangabad) News

बीजेपी नेता चरणजीत सिंह की स्कोडा कार आगे से क्षतिगस्त हो गई।

औबेदुल्लागंज-बैतूल नेशनल हाइवे पर बरखेड़ा के जंगल में गुरुवार रात को नर्मदापुरम के बीजेपी नेता की कार एक ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार आगे से क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि कार के एयरबैग खुल गए, जिससे कार में सवार तीनों लोगों की जान बच

.

तीनों को भोपाल नर्मदा हॉस्पिटल ले जाया गया। मंडल अध्यक्ष सागर के सिर, हाथ, एक पैर और कूल्हे की हड्डी में चोट आई है। उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है। शुक्रवार को उनका ऑपरेशन होगा। मनीष सोनी को भी छाती में अंदरूनी चोट आई है। चरणजीत के हाथ में मामूली चोट आई। उन्हें रात में ही डिस्चार्ज कर दिया गया।

टक्कर से कार के एयरबैग खुल गए।

जानकारी के मुताबिक बीजेपी मंडल अध्यक्ष सागर शिवहरे, चरणजीत सिंह और मनीष सोनी गुरुवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय गए थे। कार चरणजीत सिंह ड्राइव कर रहे थे। रात करीब 10:30 बजे से 11 बजे के बीच बरखेड़ा के जंगल में निर्माणाधीन फोरलेन पर ट्रक (CG07AV8885) बैतूल से भोपाल की ओर जा रहा था। एक रोड से दोनों ओर का ट्रैफिक होने से कार-ट्रक की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई।

टक्कर इतनी तेज हुई कि कार के एयरबैग खुल गए। कार का पिछला हिस्सा डिवाइडर से जा टकराया। कार में ड्राइवर की सीट पर बैठे चरणजीत सिंह, आगे बैठे सागर शिवहरे और मनीष सोनी को राहगीरों की मदद से बाहर निकाला गया। एंबुलेंस से भोपाल ले जाया गया। एक्सीडेंट की सूचना मिलने पर नर्मदापुरम से उनके परिजन, दोस्त और रिश्तेदार भोपाल पहुंचे।

एक्सीडेंट के बाद रात में कार को सड़क से हटाया गया।

एक्सीडेंट के बाद रात में कार को सड़क से हटाया गया।

टक्कर इतनी तेज हुई कि कार के एयरबैग खुल गए। कार का पिछला हिस्सा डिवाइडर से जा टकराया। कार में ड्राइवर कर रहे चरणजीत सिंह, आगे बैठे सागर शिवहरे और मनीष सोनी को राहगीरों की मदद से बाहर निकाला गया। एंबुलेंस से भोपाल ले जाया गया। एक्सीडेंट की सूचना मिलने पर नर्मदापुरम से उनके परिजन, दोस्त, रिश्तेदार भोपाल पहुंचे।

यह भी पढ़ें…

1 दिन पहले भी हुआ था हादसा, तीन युवा व्यापारियों की हुई थी मौत

नर्मदापुरम में बुधवार रात एक तेज रफ्तार कार ट्रक से पीछे से जा टकराई। कार सवार तीन दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। एक युवक घायल है, उसे सिर और हाथ में गंभीर चोट आई है। हादसे में कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह पिचक गया। एक्सीडेंट इटारसी रोड पर बुधवार रात करीब 2.30 बजे नवोदय विद्यालय पंवारखेड़ा और कन्या स्कूल के सामने हुआ। इस हादसे में कार चला रहे कृष्णापुरी सिंधी कॉलोनी निवासी संदीप मूलचंदानी (37), पिंक एवेन्यू फेफरताल निवासी सूरज आहूजा (36) और सागर नवलानी (37) की मौत हो गई। कार में सवार उनका दोस्त संस्कार अड़ानी गंभीर घायल है। जिसका भोपाल में उपचार जारी है। पढ़े पूरी खबर


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!