मध्यप्रदेश

Chhatarpur News:आरक्षक के साथ हाथापाई करने वाले युवक पर मामला दर्ज, नशे में धुत था युवक – Chhatarpur News Case Was Registered Against Youth Who Had Scuffle With Constable Fight Was Done In Public


युवक पर मामला दर्ज
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


छतरपुर में बीते रोज सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जो कि एक पुलिस आरक्षक और युवक के बीच हुए विवाद का था। बताया गया है कि नशे में धुत युवक द्वारा लड़कियों पर छींटाकशी की जा रही थी और जब पुलिस आरक्षक ने उसे रोकने का प्रयास किया तो युवक ने तैश में आकर उसके साथ हाथापाई कर दी। आरक्षक की शिकायत पर हाथापाई करने वाले युवक के विरूद्ध सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, युवक का नाम अजय प्रताप सिंह बघेल है और वह कांग्रेस के झुग्गी-झोपड़ी प्रकोष्ठ का नगर उपाध्यक्ष है। बीते रोज अजय प्रताप सिंह द्वारा नशे की हालत में छतरपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में लड़कियों पर छींटाकशी की जा रही थी, तभी मौके पर मौजूद खजुराहो थाने के आरक्षक मनीष दुबे ने अजय को रोका। आरक्षक के टोकने से अजय बौखला गया और उसने आरक्षक मनीष दुबे के साथ गाली-गलौज करते हुए हाथापाई शुरू कर दी। इसी दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर लिया।

घटनाक्रम के बाद आरक्षक मनीष दुबे ने सिविल लाइन थाना पहुंचकर अजय प्रताप सिंह बघेल की शिकायत की। पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने बताया है कि इस मामले में सिविल लाइन थाने में अजय प्रताप सिंह के विरूद्ध धारा- 353, 332, 186, 294, 506 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!