मध्यप्रदेश

Criminals came in a Fortuner car and opened fire on the youth | फॉर्च्यूनर कार से आए बदमाश, युवक पर की फायरिंग: किस्मत से बची युवक की जान, छिपकर कार सवारों का बनाया VIDEO – Gwalior News


हमलवरों की कार, जिसका युवक ने भागते समय वीडियो बनाया था।

ग्वालियर में आधी रात को आधा दर्जन बदमश एक फॉर्च्यूनर कार से आए और एक 20 वर्षीय युवक को निशाना बनाकर फायरिंग कर दी। घटना सिरोल थाना क्षेत्र में शनिवार-रविवार दरमियानी रात करीब डेढ़ बजे की है।

.

अचानक हुई घटना से छात्र घबरा गया और मामला समझ में आते ही छिपकर जान बचााई। इतना ही नहीं फायरिंग करने वालों का भागते समय का वीडियो बना लिया। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

सिरोल निवासी 20 वर्षीय विकास पुत्र बीरबल गुर्जर छात्र है। शनिवार-रविवार दरमियानी रात वह अपने कमरे में था कि तभी बाहर एक कार के रूकने की आवाज आई। जब वह बाहर देखने आया तो तीन से चार युवक खड़े थे और उसे देखते ही गाली गलौज करने लगे। अभी विकास कुछ समझ पाता कि तभी कार सवार बदमाशों ने उस पर फायर कर दिया। फायरिंग में चली गोली उसके सिर के ऊपर से निकली। उसे समझते देर नहीं लगी कि वह यहां से नहीं हटा तो उसकी जान चली जाएगी। वह जान बचाने के लिए छिप गया और हमलावरों का वीडियो बनाने लगा। इसके बाद बदमाश कार से कुछ आगे पहुंचे और उस पर दोबारा फायरिंग की। हूटर बजाते हुए भागे बदमाश इसके बाद बदमाश कार का हूटर बजाते हुए भाग निकले। घटना की सूचन पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है। बदमाश कौन थे और विकास पर हमला क्यों किया यह साफ नहीं हो सका है। पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है। पुलिस का कहना इस मामले में सिरोल थाना प्रभारी आलोक सिंह भदौरिय ने बताया कि सिरोल में एक विकास नाम के युवक पर कार सवार युवकों ने फायरिंग की है। जिनकी तलाश की जा रही है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!