4 criminals arrested who fired at Bhim Army Chief Chandrashekhar Deputy CM big statement । आर्मी चीफ चंद्रशेखर पर गोली चलाने वाले 4 अपराधी गिरफ्तार, डिप्टी सीएम ने कही ये बड़ी बात

चंद्रशेखर पर गोली चलाने वाले गिरफ्तार
करनाल: भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर पर हमला करने वाले चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने चारों युवकों को हरियाणा के अंबाला से गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि चारों आरोपी अंबाला कोर्ट में सरेंडर करने जा रहे थे, जिसके बाद सहारनपुर पुलिस टीम ने कोर्ट में सरेंडर करने से पहले ही चारों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार चारों आरोपियों को सहारनपुर लाया गया है जहां पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस के आला अधिकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जल्द ही मीडिया को इसके बारे में जानकारी देंगे।
पकड़े गए तीन आरोपी लवीश, विकास और प्रशांत देवबंद के गांव रणखंडी के रहने वाले हैं, जबकि चौथा आरोपी विकास हरियाणा के करनाल का रहने वाला है। लवीश हमले के ही एक मामले में 15 दिन पहले जेल से छूट कर आया है।
चंद्रशेखर पर गोली चलाने वाले आरोपियों के डिटेल्स
1/ विशाल उर्फ पोपट निवासी गांव रणखंडी देवबंद सहारनपुर।
2/ विक्की उर्फ विकास निवासी गांव रणखंडी देवबंद सहारनपुर।
3/ लवीश उर्फ अभिषेक निवासी रणखण्डी देवबंद सहारनपुर।
4/ प्रशांत निवासी रणखंड़ी देवबंद सहारनपुर।
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा-चंद्रशेखर मेरे दोस्त
राष्ट्रीय सकिल सेल एनीमिया उन्मूलन कार्यक्रम में जनपद बहराइच पहुंचे उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने चंद्रशेखर पर हुए हमले को लेकर कहा कि चंद्रशेखर हमारे मित्र हैं और उन्हें सुरक्षा भी प्रदान की जाएगी। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक मध्यप्रदेश के शहडोल में प्रधानमंत्री के द्वारा किए जा रहे कार्यक्रम में जनपद बहराइच के मोतीपुर से वर्चुअल माध्यम से जुड़े हुए थे।
बुधवार को हुआ था चंद्रशेखर पर हमला
बुधवार को चंद्रशेखर पर देवबंद में कुछ युवकों ने 4-5 राउंड गोली चलाई थी। उनपर उस वक्त हमला किया गया था जब वह एक कार्यक्रम में जा रहे थे। फायरिंग के दौरान उनकी गाड़ी के शीशे टूट गए थे जबकि एक गोली चंद्रशेखर के पीठ को छूकर निकल गई थी। देवबंद में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां एक दिन के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में चंद्रशेखर के भाई की तरफ से अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर पर हमले की साजिश हरियाणा के रोहतक में रची गई थी। यहां के रहने वाले युवक ने ही अंबाला में हमलावरों को कार मुहैया कराई थी। अंबाला से आरोपी सहारनपुर गए थे। कार मुहैया कराने वाले युवक से पूछताछ के आधार पर यह खुलासा हुआ है।
(खालिद हसन की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें:
बिहार: रोहतास की सोन नदी में फंसे 28 ट्रक, निकालने के लिए 40 घंटे से चल रही कवायद भी फेल; VIDEO
हनुमान मंदिर में 2700 किलो का रोट तैयार, क्रेन की मदद से गूंथा आटा, 25 हजार लोगों को मिला प्रसाद