मध्यप्रदेश
There is no coordination between BSP and Congress | भाजपा कार्यकर्ताओं ने लूटा भोजन; आचार संहिता को कानूनी दर्जा देने का विरोध

राजेश बादल . भोपाल3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भास्कर इलेक्शन पॉडकास्ट में आपके लिए पेश हैं, अभी तक की चुनावी सुर्खियां।
- बीएसपी और कांग्रेस के बीच तालमेल की बात नही बनीं। अब बीएसपी करीब दस सीटों पर परेशानी खड़ी कर सकती है। कांग्रेस की पहली सूची से नाराज नेताओं का गुस्सा सातवें आसमान पर। हालांकि कुछ नामों पर पुनर्विचार का भी संकेत है।
- बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में बचे हुए विधानसभा क्षेत्रों के उम्मीदवारों के नाम तय हुए। अमेरिका से लौटीं वरिष्ठ नेत्री सुमित्रा महाजन सिर में चोट के कारण प्रचार अभियान से दूर रहेंगी।
- उम्मीदवारी के 15 दिन बाद नरेंद्र सिंह तोमर मुख्यमंत्री को लेकर अपने इलाके में पहुंचे। बैठक के बाद कार्यकर्ताओं ने लंगर लूट लिया।
- कोई भी दल नहीं मान रहा आचार संहिता। भाषा और कामकाज में मर्यादा तार-तार। राजनीतिक दलों ने ही मंजूर की थी कभी आचार संहिता।
बुंदेलखंड-बघेलखण्ड में बढ़ सकती है कांग्रेस की मुश्किल
Source link