ODI क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़ी जीत दर्ज करने वाली टॉप-5 टीमें, जिंबाब्वे पहुंचा दूसरे नंबर पर | Top-5 teams with the biggest win in the history of ODI cricket, Zimbabwe on 2nd now

Cricket
oi-Antriksh Singh
World
Cup
Qualifier
2023:
जिंबाब्वे
क्रिकेट
टीम
(Zimbabwe
cricket
team)
ने
वनडे
इंटरनेशनल
(One
Day
International)
में
ऐतिहासिक
कारनामा
करते
हुए
अपने
क्रिकेट
इतिहास
की
सबसे
बड़ी
जीत
दर्ज
की
है।
यह
जीत
इतनी
बड़ी
है
कि
वनडे
के
इतिहास
की
भी
सबसे
बड़ी
जीतों
में
एक
है।
सच
यह
है
कि
आईसीसी
के
क्रिकेट
वर्ल्ड
कप
क्वालीफायर
2023
मुकाबले
में
जिंबाब्वे
ने
वनडे
क्रिकेट
के
इतिहास
की
दूसरी
सबसे
बड़ी
जीत
दर्ज
की
है।
जिंबाब्वे
ने
यूएसए
को
304
रनों
के
भारी-भरकम
अंतर
से
हरा
दिया
है।

Zimbabwe
Cricket
Twitter
हरारे
स्पोर्ट्स
क्लब
में
हुआ
यह
मुकाबला
पूरी
तरह
से
अफ्रीकी
टीम
के
नाम
रहा,
जहां
मेजबानों
ने
पहले
बल्लेबाजी
करते
हुए
कप्तान
सीन
विलियमसन
की
174
रनों
की
तूफानी
पारी
के
दम
पर
50
ओवर
में
6
विकेट
के
नुकसान
पर
408
रन
बनाए,
जिसके
जवाब
में
संयुक्त
राज्य
अमेरिका
की
टीम
25.1
ओवर
में
104
रन
बनाकर
ही
ढेर
हो
गई।
304
रनों
की
जीत
के
साथ
पूरे
वनडे
क्रिकेट
के
इतिहास
में
सबसे
बड़ी
जीत
के
मामले
में
जिम्बाब्वे
ने
अपने
आपको
दूसरे
स्थान
पर
ला
दिया
है।
ये
केवल
दूसरी
टीम
है
जिसने
इस
फॉर्मेट
में
300
या
उससे
ज्यादा
की
जीत
दर्ज
की
है।
नंबर
एक
पर
भारतीय
टीम
है
जिन्होंने
2023
में
ही
तिरुवनंतपुरम
में
श्रीलंका
की
टीम
को
317
रनों
के
बड़े
अंतर
से
हराया
था।
जिम्बॉब्वे
ने
USA
को
रनों
के
ढेर
में
कुचलकर
दर्ज
की
ODI
के
इतिहास
की
दूसरी
सबसे
बड़ी
जीत
इसके
बाद
न्यूजीलैंड
की
टीम
आती
है,
जिन्होंने
2008
में
आयरलैंड
की
टीम
को
हराया
था।
2015
में
ऑस्ट्रेलिया
की
टीम
ने
भी
अफगानिस्तान
को
पर्थ
की
उछाल
भरी
पिच
पर
275
रनों
से
हार
का
मजा
चखाया
था।
2010
में
साउथ
अफ्रीका
की
टीम
ने
जिम्बाब्वे
को
ही
272
रनों
से
मात
देकर
वनडे
क्रिकेट
के
इतिहास
में
सबसे
बड़ी
चीजों
के
मामले
में
पांचवा
स्थान
प्राप्त
किया
हुआ
है।
वनडे
क्रिकेट
के
इतिहास
की
सबसे
बड़ी
जीते
और
टीमें
इस
प्रकार
हैं-
Recommended
Video

World
Cup
Qualifier
2023:
Sikandar
Raza
ने
जीता
दिल,
जीत
से
ज्यादा
जरूरी
समझा
ये
|
वनइंडिया
हिंदी
-
317
–
भारत
बनाम
श्रीलंका,
तिरुवनंतपुरम,
2023 -
304
–
ज़िम
बनाम
यूएसए,
हरारे,
2023 -
290
–
न्यूजीलैंड
बनाम
आईआरई,
एबरडीन,
2008 -
275
–
ऑस्ट्रेलिया
बनाम
एएफजी,
पर्थ,
2015 -
272
–
एसए
बनाम
ज़िम,
बेनोनी,
2010
English summary
Top-5 teams with the biggest win in the history of ODI cricket, Zimbabwe on 2nd now
Source link